प्ले स्कूल की तर्ज पर तैयार हुए 14 आंगनबाड़ी केंद्र
देवघर : आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था सुधारने की दिशा में डीसी राहुल कुमार सिन्हा की पहल पर जिले के 14 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल के तर्ज पर तैयार किया गया है. गरीब बच्चों को भी कैसे आंगनबाड़ी केंद्रों में प्ले स्कूल की सुविधा दी जायेगी, इसके लिए मॉडल के रूप 14 आंगनबाड़ी केंद्र को […]
देवघर : आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था सुधारने की दिशा में डीसी राहुल कुमार सिन्हा की पहल पर जिले के 14 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल के तर्ज पर तैयार किया गया है. गरीब बच्चों को भी कैसे आंगनबाड़ी केंद्रों में प्ले स्कूल की सुविधा दी जायेगी, इसके लिए मॉडल के रूप 14 आंगनबाड़ी केंद्र को पहले चुना गया. जिले के 10 प्रखंडों में 14 आंगनबाड़ी केंद्र में खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा दी जायेगी. केंद्र के दीवारों व फर्श काे अलग-अलग रंगों से रंगा गया है.
दीवारों पर बड़े-बड़े अक्षर व अंक लिखे गये हैं, इस दौरान बच्चों को आकर्षित करने के लिए कई फूल व फल की तस्वीर भी दीवारों पर बनायी गयी है. इसके साथ ही केंद्रों में समाज कल्याण विभाग से कई खिलौने भी मुहैया कराये गये हैं. सेविकाएं दीवारों पर की गयी चित्रकारी के जरिये बच्चों को अंक व अक्षर ज्ञान दे सकती हैं. बच्चों को केंद्र में पूरी तरह उत्साह के माहौल में पढ़ाया जायेगा. इस मॉडल केंद्र की तर्ज पर अन्य केंद्रों में भी सुविधा बहाल करने की तैयारी विभाग कर सकती है.