महिला कर्मी के सामने सीनियर करते हैं आपत्तिजनक बात, जांच शुरू
देवघर : स्वच्छ भारत मिशन के कार्यालय की एक महिला कर्मी ने अपने सीनियर पर प्रताड़ना व दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत डीडीसी जन्मेजय ठाकुर को ई-मेल के जरिये की है. डीडीसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला अधिकारी डीआरडीए डायरेक्टर इंदु रानी को जांच का निर्देश दिया […]
देवघर : स्वच्छ भारत मिशन के कार्यालय की एक महिला कर्मी ने अपने सीनियर पर प्रताड़ना व दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत डीडीसी जन्मेजय ठाकुर को ई-मेल के जरिये की है. डीडीसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला अधिकारी डीआरडीए डायरेक्टर इंदु रानी को जांच का निर्देश दिया है. डीडीसी ने जांच कर पूरी रिपोर्ट मांगी है.
बताया जाता है कि स्वच्छ भारत मिशन में महिला भी एक समन्वयक पद पर कार्यरत है. महिला के अनुसार सीनियर द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. ऑफिस कल्चर से परे महिला के सामने जान-बुझकर आपत्तिजनक बातें की जाती है. कार्य को लेकर भी तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है. डीडीसी के आदेश के बाद डीआरडीए डायरेक्टर ने जांच शुरू कर दी है.
महिला कर्मी ने डीडीसी से ई-मेल के जरिये की शिकायत
महिला कर्मी की शिकायत पर जांच शुरू की गयी है. नोडल अफसर के साथ मिल कर महिला की शिकायतों की जांच की जा रही है. पीएचइडी के अभियंता से भी रिपोर्ट मांगी गयी है. पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी.
– इंदु रानी, डीआरडीए डायरेक्टर, देवघर