देवघर : पुनासी जलाशय योजना से जुड़े सात गांवों के रैयत रविवार को एसडीअो रामनिवास यादव से मिले अौर अपनी जमीन के दर का पुनर्निर्धारण की मांग की. सभी रैयत मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के हिरणाटांड़, लोढ़ीवरण, विराज कुरुमटांड़, अौराबाड़ी, शहरपुरा, गढ़िहारी, देवथर आदि गांव के थे.
रैयतों को आश्वासन देते हुए एसडीअो ने कहा आप अपने ज्ञापन हमें दें. जलाशय योजना के काम को बाधित नहीं करें, काम होने दें. आपकी मांग को वरीय पदाधिकारी के समक्ष रखेंगे. बैठक में मोहनपुर सीअो राकेश तिवारी, डीएलअो अनिल यादव, सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश चौधरी, सहायक अभियंता बैजनाथ प्रसाद, कनीय अभियंता दया राम सहित संबंधित पंचायत के मुखिया हिमांशु यादव सहित तकरीबन 80 की संख्या में विस्थापित शामिल थे.
बैठक में रैयतों ने कहा कि जमुआ गांव की तर्ज पर उनकी अधिग्रहित भूमि का दर पुन: निर्धारित कर नये दर पर उन्हें मुआवजे का भुगतान किया जाये. बतातें चलें कि जमुआ को छोड़ दूसरे सभी गांवों के विस्थापितों को पहले ही मुआवजे का भुगतान कर दिया गया है. जबकि बजट न जा पाने के कारण जमुआ के रैयतों को जुलाई-अगस्त माह के बीच बढ़ी हुई दर पर भुगतान किया गया है.
