22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभलकर रखें बाइक, चोरों की हैं नजर

देवघर : नये वर्ष में प्रवेश करते ही शहर में बाइक चोरी की घटना अचानकसे बढ़ गयी है. इस माह सात दिनों में अबतक चार बाइक की चोरी हो चुकी है. नगर थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शनिवार रात को चोरों ने बरमसिया मुहल्ला स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने से सुरा-तिलोना सत्संग […]

देवघर : नये वर्ष में प्रवेश करते ही शहर में बाइक चोरी की घटना अचानकसे बढ़ गयी है. इस माह सात दिनों में अबतक चार बाइक की चोरी हो चुकी है. नगर थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
शनिवार रात को चोरों ने बरमसिया मुहल्ला स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने से सुरा-तिलोना सत्संग मुहल्ला निवासी मिराज शेख की सुपर स्पलेंडर बाइक (जेएच 15 जी 8894) चोरी कर ली. इस संबंध में मिराज ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया है. इसके पूर्व चोरों ने गोशाला के सामने से झौसागढ़ी सिमरगढ़ा निवासी सुमन कुमार झा की आइ-स्मार्ट बाइक की चोरी की है. इसके पूर्व तीन जनवरी को चोरों ने सीमावर्ती चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र निवासी संजय कुमार यादव की बाइक शिवगंगा तट से चोरी की थी. 31 दिसंबर को चोरों ने बरमसिया मुहल्ला से सीमावर्ती सरैयाहाट थाना क्षेत्र निवासी सरोज यादव की प्लेटिना बाइक चोरी की थी.
जुलाई से दिसंबर तक हुईं 33 बाइक चोरी
वर्ष 2017 में जुलाई से दिसंबर महीने तक 33 बाइक चोरों ने उड़ायी है. औसतन प्रतिमाह चोरों ने पांच बाइक की चोरी की है. नगर थाना से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जुलाई में सबसे अधिक आठ बाइक, अगस्त में छह, सितंबर में चार, अक्तूबर में सात, नवंबर में पांच व दिसंबर में तीन बाइक चोरी हुई.
फिर जनवरी 2018 में बाइक चोरों की सक्रियता बढ़ गयी है. पहले सप्ताह ही चोरों ने तीन बाइक चोरी की है. बाइक चोरी को लेकर पुलिस का कहना है कि फिर से बाइक चोरी का कोई नया गैंग सक्रिय हुआ है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एक एक्सट्रा लॉक का प्रयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें