मोहनपुर : औने-पौने भाव में बिक रहा धान
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के सैकड़ों किसान औने-पौने दर पर धान बेच रहे हैं. मोहनपुरहाट में प्रत्येक सप्ताह बुधवार को सैकड़ों क्विंटल धान मनमाने दर पर बिक रही है. मोहनपुर प्रखंड में सरासनी व ताराबाद पैक्स में धान क्रय केंद्र तो खुला है, लेकिन दोनों मोहनपुरहाट से काफी दूर है. मोहनपुरहाट में 1100 से 1200 […]
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के सैकड़ों किसान औने-पौने दर पर धान बेच रहे हैं. मोहनपुरहाट में प्रत्येक सप्ताह बुधवार को सैकड़ों क्विंटल धान मनमाने दर पर बिक रही है. मोहनपुर प्रखंड में सरासनी व ताराबाद पैक्स में धान क्रय केंद्र तो खुला है, लेकिन दोनों मोहनपुरहाट से काफी दूर है. मोहनपुरहाट में 1100 से 1200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बिक रहा है. किसानों की खून-पसीने की कमाई मनमाने दर पर बिक रही है.
पोस्तवारी पैक्स को धान क्रय केंद्र के लिए चयन किया गया है, लेकिन टैब नहीं मिलने की वजह से किसानों का रजिस्ट्रेशन बंद है. छह जनवरी को हुई विभागीय बैठक में एक सप्ताह के अंदर टैब व मॉश्चयर मशीन उपलब्ध कराने के आश्वासन मिला है.
– रघुनाथ यादव, पैक्स अध्यक्ष, पोस्तवारी
मोहनपुर प्रखंड जितनी धान क्रय केंद्रों की स्वीकृति दी गयी है, उन सभी केंद्रों में धान खरीदारी शुरू कर देना चाहिए. केवल दो पैक्स से पूरे 28 पंचायतों की धान खरीदारी संभव नहीं है. अब तो बाजार में ही धान बेचना पड़ेगा.