पालोजोरी : एक छटांक धान की खरीदी नहीं
पालोजोरी : प्रखंड में कुल चार धान क्रय केंद्र खुला है. इन केंद्रों पर अब तक एक भी छटांक धान की खरीदारी नहीं हुई है. किसान अपना धान खुले बाजार बाजार में बेचने को विवश है. पालाेजोरी हाट में बड़े पैमाने पर धान की बिकी हो रही है. सरकार को जल्द धान खरीद शुरू करनी […]
पालोजोरी : प्रखंड में कुल चार धान क्रय केंद्र खुला है. इन केंद्रों पर अब तक एक भी छटांक धान की खरीदारी नहीं हुई है. किसान अपना धान खुले बाजार बाजार में बेचने को विवश है. पालाेजोरी हाट में बड़े पैमाने पर धान की बिकी हो रही है. सरकार को जल्द धान खरीद शुरू करनी चाहिए. साथ ही इसमें लचीलापन होना चाहिए. पैक्स में धान खरीद नहीं होने से परेशानी हो रही है़ जरूरत के हिसाब से वह थोड़ा-थोड़ा धान बाजार में बेच रहे हैं.
सभी की समस्या खत्म हो गयी है : डीएसओ
टैब व मॉइश्चर मशीन जिले में प्राप्त हो चुका है. शनिवार को पैक्स अध्यक्ष, राइस मील मालिक व ट्रांसपोर्टरों की बैठक में सभी समस्या खत्म कर दी गयी है. टैब के बगैर भी किसान पंजी में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, उन किसानों को आपूर्ति कार्यालय से एसएमएज भेजा जायेगा. वैसे जल्द टैब भी मिल जायेगा. लेकिन पैक्सों को धान की खरीदारी शुरू कर देना है. किसानों को भुगतान राइस मील तक धान जाते ही कर दिया जायेगा.
– प्रवीण कुमार प्रकाश, डीएसओ, देवघर