शिवाय हॉस्पिटल के मालिक व डाॅ संजय पर 10 लाख का दावा ठोका
देवघर : उपभोक्ता संरक्षण फोरम में नगर थाना के झौंसागढ़ी मुहल्ला निवासी सुकदेव राउत द्वारा दाखिल उपभोक्ता वाद संख्या 49/2017 में सुनवाई के बाद विपक्षियों के विरुद्ध नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया. मामले में शिवाय हॉस्पिटल के प्रोपराइटर समेत डाॅ संजय यादव पर आराेप इलाज में लापरवाही का आराेप लगाया गया है. वे […]
देवघर : उपभोक्ता संरक्षण फोरम में नगर थाना के झौंसागढ़ी मुहल्ला निवासी सुकदेव राउत द्वारा दाखिल उपभोक्ता वाद संख्या 49/2017 में सुनवाई के बाद विपक्षियों के विरुद्ध नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया. मामले में शिवाय हॉस्पिटल के प्रोपराइटर समेत डाॅ संजय यादव पर आराेप इलाज में लापरवाही का आराेप लगाया गया है. वे नगर थाना क्षेत्र के श्यामगंज मुहल्ले के रहने वाले हैं. वादी ने उक्त हॉस्पिटल के मालिक व चिकित्सक के विरुद्ध दस लाख रुपये का दावा ठोका है.
अधिवक्ता की तबीयत बिगड़ने पर शिवाय हॉस्पिटल में परिजनों ने कराया भर्ती
जांच के बाद बताया हो गयी है दोनों किडनी खराब
पहला डायलिसिस कर 35 हजार रुपये लिये
प्रत्येक सात दिन में दो बार डायलिसिस कराने को कहा
परिजन हताश हो रांची पहुंचे
जहां जांच के बाद दोनों किडनी को बताया ठीक
प्रोस्टेट की समस्या से बताया ग्रसित
ठीक होने पर अधिवक्ता पहुंचे कोर्ट
चितरा में 16 टन अवैध कोयला जब्त