संलिप्त गिरोह की पुलिस ने की पहचान

गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी बुधवार रातभर चांदडीह, खगड़ा व बलियाचौकी में चला छापेमारी अभियान देवघर : भारत गैस एजेंसी के गोदाम से हुई लूटकांड में संलिप्त गिरोह तक पहुंचने का दावा पुलिस कर रही है, लेकिन इस मामले में कुछ बताने से परहेज कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 5:16 AM

गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी

बुधवार रातभर चांदडीह, खगड़ा व बलियाचौकी में चला छापेमारी अभियान
देवघर : भारत गैस एजेंसी के गोदाम से हुई लूटकांड में संलिप्त गिरोह तक पहुंचने का दावा पुलिस कर रही है, लेकिन इस मामले में कुछ बताने से परहेज कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लूटकांड में बिहार के अपराधिक गिरोह की संलिप्तता है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए देवघर पुलिस की अलग-अलग टीम छापेमारी में जुटी है. बुधवार रातभर पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर, चांदडीह, खगड़ा व बलियाचौकी में छापेमारी की. दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
बैजनाथपुर-कुंडा बाइपास रोड पर नगर थानांतर्गत खोरादह में स्थित भारत गैस एजेंसी (मॉडर्न इंटरप्राइजेज) के गोदाम से चार अपराधियों ने मंगलवार संध्या 5:40 बजे पिस्तौल का भय दिखाकर 3,52,470 रुपये लूट लिये थे. मामले को लेकर गैस गोदाम कैशियर सारवां थाना क्षेत्र के नकटी गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के बयान पर नगर थाना में लूटकांड की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में सफेद-ब्लू व सफेद-लाल टीवीएस अपाची बाइक पर पहुंचे चार अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि सहयोगी कैलाश कुमार उर्फ गुड्डू के साथ दिन भर के सेल का पैसा मिलान कर रहे थे, तभी हाथ में पिस्तौल चमकाते हुए चार अपराधी दीवार फांदकर अंदर घुसे. कनपट्टी पर दोनों को पिस्तौल सटाकर अपराधियों ने टेबुल के दराज से सारे पैसे निकाल लिया और फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version