33 हजार लाइन में फाॅल्ट से घंटे भर बिजली ठप
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर-मलहारा के समीप एक रेल पोल में लगा इंसुलेटर ब्लास्ट हो गया. इस कारण बैजनाथपुर पावर हाउस से मोहनपुर पावर हाउस को दी जानेवाली बिजली घंटे भर बाधित रही. मामले की जानकारी होने पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता अरविंद कुमार व बिजली विभाग की टीम रामपुर स्थित यज्ञ […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर-मलहारा के समीप एक रेल पोल में लगा इंसुलेटर ब्लास्ट हो गया. इस कारण बैजनाथपुर पावर हाउस से मोहनपुर पावर हाउस को दी जानेवाली बिजली घंटे भर बाधित रही. मामले की जानकारी होने पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता अरविंद कुमार व बिजली विभाग की टीम रामपुर स्थित यज्ञ मैदान के समीप पहुंची. जहां पड़ताल के बाद ब्लास्ट किये इंसुलेटर को ढूंढ़ा जा सका व टीम ने मरम्मत की. इसके बाद मोहनपुर क्षेत्र में बिजली बहाल हो सकी. इस संबंध में जेइ अरविंद कुमार ने बताया कि रामपुर-मलहारा के समीप रेल पोल पर इंसुलेटर ब्लास्ट हो गया था. घंटे भर मशक्कत के बाद लाइन चालू किया जा सका. इस दौरान मोहनपुर व आसपास के क्षेत्र में आपूर्ति ठप रही.