करते रहे इंतजार, नहीं आयी स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम
देवघर : क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआइ) की टीम देवघर से 44 किलोमीटर दूर बासुकिनाथ में ही रह गयी. गुरुवार को देवघर नगर निगम में टीम के आने का इंतजार किया जा रहा था. ऑफिस में दिनभर टीम की ही चर्चा होती रही. कर्मी आपस में एक-दूसरे से जानकारी लेते रहे तथा शाम तक नहीं […]
देवघर : क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआइ) की टीम देवघर से 44 किलोमीटर दूर बासुकिनाथ में ही रह गयी. गुरुवार को देवघर नगर निगम में टीम के आने का इंतजार किया जा रहा था. ऑफिस में दिनभर टीम की ही चर्चा होती रही. कर्मी आपस में एक-दूसरे से जानकारी लेते रहे तथा शाम तक नहीं आने पर कर्मियों ने राहत की सांस ली. सभी कर्मी शाम पांच बजे तक इंतजार करने के बाद चले गये. देवघर की स्वच्छता की जांच करने टीम कभी भी देवघर आ सकती है. इसे लेकर सफाई अभियान जारी रहा. दिन-रात विभिन्न मुहल्ले में सफाई की जा रही है. टावर चौक, बड़ा बाजार, सब्जी मंडी, बस स्टैंड सहित तालाबों के आस-पास विशेष रूप से सफाई की जा रही है.