बाबा मंदिर में पूजा के लिए भक्त ले सकेंगे अग्रिम समय
देवघर : बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए भक्त अब अग्रिम समय ले सकेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. अग्रिम समय के लिए भक्त बाबा मंदिर की वेबसाइट पर आॅनलाइन आग्रह कर सकेंगे. इसके लिए मंदिर के वेबसाइट को अपडेट करने की तैयारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर प्रभारी […]
देवघर : बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए भक्त अब अग्रिम समय ले सकेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. अग्रिम समय के लिए भक्त बाबा मंदिर की वेबसाइट पर आॅनलाइन आग्रह कर सकेंगे. इसके लिए मंदिर के वेबसाइट को अपडेट करने की तैयारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर प्रभारी ने कंप्यूटर संचालक निलेंदु कापरी को मंदिर की वेबसाइट में इसके लिए प्रावधान तैयार करने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रभारी ने कहा है कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार-विमर्श करने के बाद इस सिस्टम को लागू किया जायेगा. इस सिस्टम को चालू करने के बाद देश-विदेश से घर बैठे लोग मंदिर के वेबसाइट पर मंदिर आने के पहले ही पूजा की तिथि की अग्रिम बुकिंग करा पायेंगे.
बाबा मंिदर में…
वर्तमान में ऑनलाइन पूजा का है प्रावधान : वर्तमान में बाबा मंदिर से ऑनलाइन पूजा का सिस्टम चालू है. इस सिस्टम में भक्त मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से अपने नाम से बाबा मंदिर में पूजा करा सकते हैं. इसके लिए कई तरह की पूजा का शुल्क तय किया गया है. भक्त पूजा के लिए रिक्वेस्ट भेजते हैं. मंदिर के द्वारा रिक्वेस्ट स्वीकृत होने के बाद भक्त को मंदिर के खाते में पैसे जमा कराना हाेता है. उसके बाद उनको पूजा की तिथि के बारे में बताया जाता है. पूजा के बाद संबंधित भक्त को बाबा मंदिर की ओर से डाक द्वारा प्रसाद भेजा जाता है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर वेबसाइट अपडेट करने में जुटे
वर्तमान में ऑनलाइन पूजा का है प्रावधान