26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

वार्षिक खेलकूद में छात्रों ने दिखाया दम

खेल भावनात्मक एकता उत्पन्न व व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है देवघर : हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज परिसर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन सह पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा व प्राचार्य डॉ राहुल कुमार पांडेय ने झंडोत्तोलन के साथ की. इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिता की शुरुआत की […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

खेल भावनात्मक एकता उत्पन्न व व्यक्तित्व विकास में सहायक

होता है
देवघर : हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज परिसर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन सह पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा व प्राचार्य डॉ राहुल कुमार पांडेय ने झंडोत्तोलन के साथ की. इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी. जिसमें कैरम, शतरंज, शॉटपुट, बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़, कबड्डी व क्रिकेट आदि शामिल थे. कार्यक्रम के अंत में पूर्व मंत्री सह चेयरमैन कृष्णानंद झा ने विजेता व उपविजेताअों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि खेलकूद को सिर्फ एक प्रतियोगिता के रूप में आयोजन नहीं करके कॉलेज के दैनदिनी गतिविधियों को शामिल किया जाना चाहिए. इससे खिलाड़ियों में टीम भावना उत्पन्न होती है. खेल भावनात्मक एकता उत्पन्न करने के साथ व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है.
कार्यक्रम का संचालन प्रभात रंजन व पूजा कुमारी ने किया. इस अवसर पर को-अोर्डिनेटर अभिजीत मंडल, प्रोक्टर अोम कुमार, टीचर सुषमा, अपर्णा झा, गुंजा कुमारी, अनामिका सोरेन, अनंत राज जेजवाड़े, विक्की चौधरी, नवनीत सिंह, मुकेश झा, पंकज सिन्हा, अमरनाथ मुखर्जी, प्रमोद पांडेय, नवनीत निराला, कार्तिक झा, रवि झा, पूनम देवी, उषा देवी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. वहीं यूनिवर्सिटी में आयोजित युवा महोत्सव में भाग लेने वाले कॉलेज की प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels