18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर में 13 से 17 जनवरी तक का आंकड़ा

कोहरे से आलू को नुकसान देवघर : लगातार कोहरे की वजह से आलू की खेती प्रभावित हुई है. कोहरे से आलू के पौधे बड़े पैमाने पर झुलस गये हैं. सारवां, मोहनपुर व देवीपुर प्रखंड के अधिकांश हिस्से में कोहरे की वजह से आलू के पौधे झूलसे हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. कृषि […]

कोहरे से आलू को नुकसान
देवघर : लगातार कोहरे की वजह से आलू की खेती प्रभावित हुई है. कोहरे से आलू के पौधे बड़े पैमाने पर झुलस गये हैं. सारवां, मोहनपुर व देवीपुर प्रखंड के अधिकांश हिस्से में कोहरे की वजह से आलू के पौधे झूलसे हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस कोहरे की वजह से आलू का उत्पादन घट सकता है. कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के कृषि वैज्ञानिक पीके सिंह ने बताया कि किसानों को कोहरे से बचाव के लिए थोड़ी मात्रा में पटवन करना चाहिए, इससे काफी हद तक पौधों को बचाया जा सकता है.
दिन के तापमान में भी गिरावट हुई है. शीतलहर बहने से ऐसी स्थिति हुई है. गुरुवार व शुक्रवार को अच्छे से धूप भी नहीं निकली. अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आकाश साफ रहने तथा न्यूनतम व अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि होने की संभावना है. इस अवधि में 5 से 8 किमी की रफ्तार से हवा बहेगी. बारिश की संभावना नहीं है.
राजू लिंडा, मौसम वैज्ञानिक
सर्दी में रखें सेहत का ख्याल
सदर अस्पताल के फिजिसियन डॉ आरएन प्रसाद ने बताया कि ठंड में लोगों को अपने सेहत का ख्याल रखना चाहिए. खासकर बच्चे, बुजुर्ग, ब्लड प्रेशर मरीज को ठंड से पूरी तरह बचना चाहिए. प्रेशर के कारण हर्ट अटैक व ब्रेन हेमरेज का खतरा रहता है. चेस्ट इंफेक्शन, निमोनिया, ब्रोनकेेटिस व मिरगी अटैक का भी संभावना रहती है. पूरा शरीर ढंक कर रखना चाहिए. गरम कपड़ा पहनना चाहिए. गरम पानी व गरम भोजन लेना चाहिए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel