मानो देवी की आंखों में लौटी रोशनी
डॉ एनडी मिश्रा शनिवार को करेंगे पलटू रावत का मोतियाबिंद ऑपरेशन सारवां के झिकटी गांव को प्रभात खबर ने लिया है गोद देवघर : बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय देवघर के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ एनडी मिश्रा ने प्रभात खबर के गोद लिये गांव सारवां प्रखंड के झिकटी निवासी मानो देवी का फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन किया. मानो […]
डॉ एनडी मिश्रा शनिवार को करेंगे पलटू रावत का मोतियाबिंद ऑपरेशन
सारवां के झिकटी गांव को प्रभात खबर ने लिया है गोद
देवघर : बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय देवघर के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ एनडी मिश्रा ने प्रभात खबर के गोद लिये गांव सारवां प्रखंड के झिकटी निवासी मानो देवी का फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन किया. मानो की दाहिनी आंख का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफल रहा. इसके बाद उसकी आंखों में रोशनी आ गयी है. गुरुवार की रात में मानो की दाहिनी आंख के मोतियाबिंद की सर्जरी हुई. शुक्रवार सुबह उसके आंख की पट्टी खोलकर डॉ मिश्रा ने चेकअप किया, तो उसकी आंखों में रोशनी आ चुकी थी. डॉ मिश्रा ने बताया कि दो माह पूर्व झिकटी में आयोजित प्रभात खबर के स्वास्थ्य कैंप में मानो देवी की दोनों आंखों में मोतियाबिंद रहने का परीक्षण हुआ था.
उसी वक्त उन्होंने मानो की मोतियाबिंद सर्जरी फ्री में करने की बात कही थी. मानो को डॉ मिश्रा ने अपने अस्पताल से दवा देकर रिलीज किया. इसके लिये मानो ने डॉ मिश्रा का आभार जताया.
साथ ही प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर उसके गांव को अखबार गोद नहीं लेता, तो उसके आंख में पुन: रोशनी नहीं मिल पाती. डॉ मिश्रा ने कहा कि अब दो महीने बाद मानो की दूसरी आंग की भी सर्जरी करेंगे. झिकटी के ही पलटू रावत के आंख में भी मोतियाबिंद है. डॉ मिश्रा ने कहा कि शनिवार को पलटू की आंख की मोतियाबिंद सर्जरी की जायेगी.