देवीपुर में हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार युवकों में जितेंद्र, राजू व एक अन्य पुलिस बता रही है गिरफ्तार युवक बिहार के किराये पर रह रहे थे नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया इलाके में चल रही है जांच, आज जानकारी देगी पुलिस देवघर : देवीपुर थाना की पुलिस ने शनिवार देर रात में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 9:27 AM
गिरफ्तार युवकों में जितेंद्र, राजू व एक अन्य
पुलिस बता रही है गिरफ्तार युवक बिहार के
किराये पर रह रहे थे नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया इलाके में
चल रही है जांच, आज जानकारी देगी पुलिस
देवघर : देवीपुर थाना की पुलिस ने शनिवार देर रात में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हथियार व गोली के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में जितेंद्र सिंह, राजू व एक अन्य शामिल है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों युवक बिहार के लखीसराय इलाके के रहने वाले बताये जाते हैं. फिलहाल वे सभी नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया इलाके में किराये के कमरे में रह रहे थे. गिरफ्तार तीनों युवकों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पुलिस को रात में सूचना मिली थी कि आपराधिक किस्म के कुछ युवक थाना क्षेत्र में जुट कर अपराध की योजना बना रहे हैं. उसी में छापेमारी कर तीनों को धर दबोचा.
देवघर में शेल्टर लेते रहे हैं अपराधी
बाबाधाम देवघर में शरण लेने के लिये अपराधी आते रहे हैं. कोई यहां छिप कर रहते हैं तो किसी ने आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दिया है. किराये पर तो यहां पुलिस अधिकारियों के घर में भी अपराधी छिप कर रहे हैं.
शहीद आश्रम रोड पुल के समीप एक एसपी के मकान में भी किराये पर रहने वाले अपराधी ने बंपास टाउन चूड़ी कोठी में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. वहीं करनीबाग जागृति नगर के रिटायर डीएसपी के आवास से भी किराये पर रहने वाले अपराधी गिरफ्तार हुए थे.

Next Article

Exit mobile version