मधुपुर महोत्सव के उदघाटन के अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा
श्रम मंत्री राल पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, पर्यटन मंत्री अमर बाउरी व विधायक नारायण दास ने किया संबोधित
मधुपुर : मधुपुर महोत्सव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि विकास में कई लोग समय-समय पर रोड़े अटकाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन साल में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, कृषि, श्रम, नगर विकास के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. इससे विपक्ष की नींद हराम हो रही है. विपक्षियों को हमारा विकास नजर नहीं आ रहा है. जिन विपक्षियों को विकास नजर नहीं आता सरकार मुफ्त में उनका ऑपरेशन करा कर चश्मा देने का काम करेगी.
14 साल में पहली बार स्थिर सरकार
प्रदेश के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने मधुपुर महोत्सव में कहा कि उत्सव से अनुमंडल को नयी पहचान मिली है, मान सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि राज्य में 14 वर्ष से अस्थिर सरकार थी. जिसके कारण विकास बाधित होता था. उन्होंने कहा कि बुढ़ैय जलाशय योजना से मधुपुर, सारठ, देवीपुर समेत कई प्रखंड के हजारों किसान लाभान्वित होंगे. इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
कृष्णा जलाशय योजना जल्द होगी शुरू
श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने कहा कि जिस शहरी जलापूर्ति योजना की बुनियाद अजीत कुमार बनर्जी ने रखी था, आज उन्हीं के सपनों को पूरा करने का काम उन्होंने किया है. 61 करोड़ की जलापूर्ति योजना को घर घर में पानी पहुंचेगा. बुढैय योजना का निर्माण भी 1520 करोड़ से होगा. इससे किसानों के खेत में पानी पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि 1990 से बंद पड़ी कृष्णा जलाशय योजना का काम चालू करने की भी स्वीकृति दे दी गयी है.
