जिलेभर में चली छापेमारी, नौ हिरासत में
तीनों शवों का हुआ पोस्टमार्टम... देवघर : सारवां के जियाखाड़ा में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत के बाद प्रशासन बुधवार को सक्रिय रहा. सारवां प्रखंड में छह स्थानों के अलावा मोहनपुर, पालोजोरी, सोनारायठाढ़ी व देवीपुर में पुलिस व उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. अवैध रूप से बेच रहे ठिकानाें […]
तीनों शवों का हुआ पोस्टमार्टम
देवघर : सारवां के जियाखाड़ा में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत के बाद प्रशासन बुधवार को सक्रिय रहा. सारवां प्रखंड में छह स्थानों के अलावा मोहनपुर, पालोजोरी, सोनारायठाढ़ी व देवीपुर में पुलिस व उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. अवैध रूप से बेच रहे ठिकानाें को बंद कराया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सारवां से नौ लोगों को हिरासत में लिया है.
सारवां प्रखंड अंतर्गत बंधेरी निवासी नवल पंडित, दोयम तेलियाडीह निवासी अरविंद यादव व गौतम राउत, चंदना निवासी नितेश राय, मदन राय, नीरज कुमार सिंह व रमण कुमार तथा मणिगढ़ी निवासी संजय दत्ता के अलावा हवेली खड़गपुर मुंगेर निवासी चंदन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर मृतक कृष्ण किशोर सिंह, कार्तिक राउत व श्रीकांत राय के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ.
टुनटुन सिंह बोकारो रेफर : वहीं जहरीली शराब पीने से बीमार टुनटुन सिंह को परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए बोकारो ले गये.
