शादी का झांसा देकर यौन शोषण
मधुपुर: थाना क्षेत्र अंतर्गत पटवाबाद की एक 18 वर्षीय युवती ने गांव के ही मो जुनैद पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है. युवती ने पुलिस को बताया कि उसका जुनैद के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान परिजनों ने पांच मार्च को पश्चिम […]
मधुपुर: थाना क्षेत्र अंतर्गत पटवाबाद की एक 18 वर्षीय युवती ने गांव के ही मो जुनैद पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है. युवती ने पुलिस को बताया कि उसका जुनैद के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इस दौरान परिजनों ने पांच मार्च को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में उसकी शादी करवा दी. जहां ससुराल में वह खुशी-खुशी रह रही थी. युवती ने आरोप लगाया कि जुनैद उसकी शादी के बाद बार बार फोन कर तलाक लेने का दबाव दे रहा था. ऐसा नहीं करने पर प्रेम प्रसंग की कहानी उसके पति व ससुराल वालों को बताने की धमकी दिया करता था.
साथ ही तलाक बाद के वह स्वयं उनसे शादी रचाने का आश्वासन भी दिया. इस दौरान उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया व पटवाबाद स्थित अपने मायके आ गयी. इसके बाद जुनैद शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध स्थापित किया. युवती ने कहा कि जुनैद से शादी की बात करने पर लड़के के परिजन बराबर इनकार करते रहे.
इस मामले को लेकर 24 मार्च को गांव में पंचायती हुई, जिसमें जुनैद व इसके परिजनों ने लड़की के साथ शादी का लिखित आश्वासन भी दिया. इसके बाद भी अबतक जुनैद से उसकी शादी नहीं हुई. युवती ने दर्ज प्राथमिकी में मो जुनैद, उसके पिता परवेज आलम समेत मां अमेरुण निशा व चाचा तवरेज आलम को आरोपित बनाया है