पुराने आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है पुलिस

देवघर: अक्षय उर्फ आजाद हत्याकांड मामले में पुलिस घटना के हरेक बिंदुओं को खंगालने में जुट गयी है. इस क्रम में परिजनों के बयान के बाद पांचों हत्यारोपितों की पृष्ठभूमि (पुराने रिकार्ड) को खंगाल रही है. इनके अलावा मृतक आजाद उर्फ अक्षय के पृष्ठभूमि को खंगालने के साथ ही अपराध की गुत्थी को सुलझाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 11:02 AM

देवघर: अक्षय उर्फ आजाद हत्याकांड मामले में पुलिस घटना के हरेक बिंदुओं को खंगालने में जुट गयी है. इस क्रम में परिजनों के बयान के बाद पांचों हत्यारोपितों की पृष्ठभूमि (पुराने रिकार्ड) को खंगाल रही है. इनके अलावा मृतक आजाद उर्फ अक्षय के पृष्ठभूमि को खंगालने के साथ ही अपराध की गुत्थी को सुलझाने का काम कर रही है. फिलहाल इस दिशा में अनुसंधान तेज कर दिया गया है. जल्द ही कई और पहलू सामने आ सकते हैं.

एक साथ जेल में रह चुके हैं कई
पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक अक्षय उर्फ आजाद और हत्या के आरोपित आशीष, ऋ षभ व कई अन्य कुछ महीने पहले तक साथ-साथ जेल की सलाखों के पीछे रह चुके हैं. वहां सभी साथ बैठ कर खाने-पीने के अलावा एक-दूसरे के साथ समय गुजारा करते थे. मगर अचानक से कुछ दिनों में क्या हुआ कि सभी एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन बैठे.

आशीष व ऋ षभ लूट कांड में गये थे जेल
ज्ञात हो आशीष मिश्र व ऋषभ केसरी पर आजाद चौक के समीप कई ऑटो चालकों व श्रद्धालुओं से लूटपाट और छिनतई का आरोप लगा था. उस समय अक्षय भी एक मामले में जेल में बंद था. हाल ही में एक महीने पहले सभी जमानत पर जेल से बाहर निकले थे.

Next Article

Exit mobile version