विवाहिता की हत्या, कुएं में मिला शव

जसीडीह: थाना क्षेत्र के ब्रह्नापुरा धाबाटांड़ गांव में एक कुआं से विवाहिता का शव बरामद किया गया है. जसीडीह पुलिस ने मृतका के मामा के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया. घटना के बारे में बाघमारा निवासी मृतका के मामा शंभु कुमार दास ने बताया कि स्व नागेश्वर दास की पुत्री डोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 11:03 AM

जसीडीह: थाना क्षेत्र के ब्रह्नापुरा धाबाटांड़ गांव में एक कुआं से विवाहिता का शव बरामद किया गया है. जसीडीह पुलिस ने मृतका के मामा के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया. घटना के बारे में बाघमारा निवासी मृतका के मामा शंभु कुमार दास ने बताया कि स्व नागेश्वर दास की पुत्री डोली का विवाह तीन साल पूर्व ब्रह्नापुरा धाबाटांड़ निवासी शंकर मेहरा के पुत्र सरोज दास से हुआ था.

शादी के बाद कुछ दिनों तक संबंध ठीक-ठाक रहा. इस बीच उन दोनों को एक पुत्र अंशु कुमार(2 वर्ष) भी हुआ था. उसके बाद ससुराल वालों ने दहेज में टीवी व पलंग की मांग को लेकर डोली के साथ मारपीट करने के साथ-साथ व उसे परेशान करते थे. कई बार पंचायती कर मामले को शांत कराया गया था.

शुक्रवार की सुबह सरोज ने फोन कर शिकायत किया कि आपकी भांजी झगड़ा कर रही हैं. जब भांजी (डोली) से बात कराने को कहा गया तो सरोज ने बात नहीं कराया. इस बीच ग्रामीणों से सूचना मिली कि डोली की हत्या कर लाश को कुआं में फेंक दिया गया है. इस सूचना पर ब्रह्नापुरा धाबाटांड़ पहुंचे.

जहां कुएं में डोली का शव पड़ा था और ससुराल वाले घर में ताला लगा कर फरार हो गये थे. घटना की जानकारी पाकर जसीडीह पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया व पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस संबंध में मृतक के मामा शंभु कुमार दास के बयान पर जसीडीह थाना में पति सरोज दास व ससुर शंकर मेहरा के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version