देवघर व जामताड़ा से 12 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार
देवघर/विद्यासागर : देवघर व जामताड़ा जिले की पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी में कुल 12 साइबर आरोपितों को पकड़ा है. देवघर के सोनारायठाढ़ी थाना की पुलिस द्वारा चलायी गयी छापेमारी में साइबर आरोपित असनबहियारी निवासी विकास कुमार राणा, नया धनवे निवासी राजेंद्र राणा, दोंदिया कुरुवा निवासी मनीर अंसारी व सोनारायठाढ़ी निवासी शमीम अंसारी को गिरफ्तार किया […]
देवघर/विद्यासागर : देवघर व जामताड़ा जिले की पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी में कुल 12 साइबर आरोपितों को पकड़ा है. देवघर के सोनारायठाढ़ी थाना की पुलिस द्वारा चलायी गयी छापेमारी में साइबर आरोपित असनबहियारी निवासी विकास कुमार राणा, नया धनवे निवासी राजेंद्र राणा, दोंदिया कुरुवा निवासी मनीर अंसारी व सोनारायठाढ़ी निवासी शमीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया.
इन आरोपितों के पास से आठ मोबाइल,11 सीमकार्ड, चार बाइक, विभिन्न बैंकों के सात पासबुक, एक चेकबुक, एक एटीएम कार्ड, बिग बाजार का स्मार्ट कार्ड व नकद 1360 रुपये बरामद किये गये. उधर, जामताड़ा के साइबर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में करमाटांड़ थाना क्षेत्र से आठ साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव से छह व सीताकांटा गांव से दो साइबर आरोपित गिरफ्तार किये गये. इन सभी को साइबर अपराध करते गिरफ्तार किया गया. पिंडारी गांव के मो तालिब रजा, शहजाद अंसारी, कलीम अंसारी, मुख्तार अंसारी, इकबाल अंसारी,