रिशु अपहरण कांड में ईदु को भेजा गया जेल

रुक नहीं रहे मां व दादी की आंखों से आंसू देवघर : जूनपोखर मुहल्ले से तीन वर्षीय रिशु कुमार के गायब हुए 96 घंटे बीत गये, लेकिन अबतक उसके बारे में पुलिस कोई सुराग नहीं खोज सकी. रिशू के अपहरण के एफआइआर में बनाये आरोपित उसी मुहल्ले के निवासी ईदू को पुलिस ने कोर्ट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2018 4:43 AM

रुक नहीं रहे मां व दादी की आंखों से आंसू

देवघर : जूनपोखर मुहल्ले से तीन वर्षीय रिशु कुमार के गायब हुए 96 घंटे बीत गये, लेकिन अबतक उसके बारे में पुलिस कोई सुराग नहीं खोज सकी. रिशू के अपहरण के एफआइआर में बनाये आरोपित उसी मुहल्ले के निवासी ईदू को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के आदेश पर नगर पुलिस ने ईदू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. शनिवार को भी रिशू की मां सीता देवी, दादी सुदामा देवी, पिता कारु तुरी संबंधियों व मुहल्ले वासियों के साथ नगर थाना पहुंचे. जब तक वे लोग थाने में रहे,

तब तक रिशू की मां व दादी के आंख से आंसू नहीं रुक रहे थे. सभी पुलिस से एक ही मिन्नत कर रहे थे कि एक बार उनके रिशू को पुलिस खोज कर निकाल दे. रिशू को खोजने के लिए परिजन एसपी से भी मिल चुके हैं. एसपी के निर्देश पर दुमका से डॉग स्क्वायड मंगाकर रिशू की खोज करायी गयी. बावजूद रिशू का पता नहीं चल सका. रिशू की तलाश के लिए पुलिस ने चौक-चौराहों पर पर्चा भी चिपकाया है. फिर भी उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. इससे बच्चे के परिवार वाले काफी परेशान है.

घटनाक्रम

बुधवार की सुबह 10 बजे रिशू घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान वह गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. बाद में रिशू के पिता कारू तुरी को उसकी पत्नी ने बताया कि मोहल्ले का रहने वाला ईदु उसे अपने साथ बाहर घुमाने की बात कहकर साथ ले गया था. काफी देर तक जब बच्चा नहीं लौटा तो लोगों ने आरोपी से पूछताछ की, इसपर ईदु भागने लगा. मामले में ईदू को ही आरोपित बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version