राजनीतिक दल दीया लेकर खोज रहे एसटी उम्मीदवार
मधुपुर : मधुपुर नगर पर्षद अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित कर दिये जाने के बाद हर राजनीतिक दल के पास सशक्त उम्मीदवार व जाना पहचाना चेहरा का संकट खड़ा हो गया है. कई राजनीतिक दल तो दीया लेकर उम्मीदवार की तलाश में लगे हुए है. कार्यकर्ता अब नये व युवा अनुसूचित जनजाति […]
मधुपुर : मधुपुर नगर पर्षद अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित कर दिये जाने के बाद हर राजनीतिक दल के पास सशक्त उम्मीदवार व जाना पहचाना चेहरा का संकट खड़ा हो गया है.
कई राजनीतिक दल तो दीया लेकर उम्मीदवार की तलाश में लगे हुए है. कार्यकर्ता अब नये व युवा अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के घर जाकर उम्मीदवारी के लिए बायोडाटा की मांग कर रहे हैं. साथ ही जिला अध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष से संपर्क में रहने के लिए भी कह रहे है. राज्य गठन के बाद पहली बार निकाय चुनाव दलीय आधार पर होने जा रहा है.
उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ने की मची होड़
वहीं अब अनारक्षित उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार बनने के लिए भीड़ काफी बढ़ गयी है. जो लोग पहले अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, उनमें कई अब उपाध्यक्ष पद पर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उपाध्यक्ष पद को लेकर अभी तक स्पष्ट अधिसूचना नहीं आयी है, लेकिन सरकार ने घोषणा की थी कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव आम जनता सीधे करेगी. इस मामले में स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार संभावित प्रत्याशी कर रहे हैं.
अध्यक्ष के दावेदार उपाध्यक्ष पद पर खुद नहीं लड़ कर अपनी पत्नी को उम्मीदवार बनाने को लेकर समर्थकों व कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर रहे हैं.
कहते हैं एसडीओ
अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ एनके लाल ने कहा कि उपाध्यक्ष का पद अनारक्षित रहेगा. इस पर कोई भी चुनाव लड़ सकता है.