9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंडे-डंडे से आगे होगी युवा की राजनीति

पदयात्रा समापन समारोह. भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने कहा संताल में विधानसभा सीट बढ़ाने की जिम्मेवारी अब भाजयुमो के कंधे पर देवघर : भारतीय जनता युवा मोरचा की 250 किलोमीटर की संताल परगना विकास पदयात्रा का समापन समारोह देवघर के बीएड कॉलेज मैदान में मंगलवार को हुआ. समारोह में पहुंची भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

पदयात्रा समापन समारोह. भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने कहा
संताल में विधानसभा सीट बढ़ाने की जिम्मेवारी अब भाजयुमो के कंधे पर
देवघर : भारतीय जनता युवा मोरचा की 250 किलोमीटर की संताल परगना विकास पदयात्रा का समापन समारोह देवघर के बीएड कॉलेज मैदान में मंगलवार को हुआ. समारोह में पहुंची भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने कहा कि इस पदयात्रा से संताल परगना के छह जिलों में युवाओं की नयी टोली भाजयुमो से जुड़ी है. भारत की ताकत आज युवा है.
अब देश के युवा केवल पार्टी के झंडा व डंडा की राजनीति नहीं करेंगे, बल्कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को लेकर झंडे व डंडे से आगे निकलकर राजनीति करेंगे. भारत का भविष्य युवा तय करेंगे. भाजयुमो के कार्यकर्ता अपने परिश्रम से विधायक, सांसद से लेकर मंत्री तक बनते हैं, यही भाजपा की पहचान है.
पीएम नरेंद्र मोदी भी स्वयं को प्राथमिक सदस्य व कार्यकर्ता को भी प्राथमिक सदस्य बताते हैं. संगठन व सरकार के साथ युवा मोरचा हमेशा खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि कुर्ता व माला पहनकर सुंदर बनना राजनीति नहीं है, बल्कि जनता के माध्यम आप मंजिल बनायें. पार्टी हर किसी पर तभी विचार करती है, जब हम जनता का विचार करते हैं. संगठन से बड़ा कोई नहीं है.
70 फीसदी भारत में भगवा परचम
पीएम नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ, सबका विकास की वजह से आज पूरे भारत के 70 फीसदी हिस्से में भगवा भारत का परचम लहराया जा रहा है. युवाओं को कभी नहीं रुकने व कभी नहीं थकने का संकल्प लेकर आगे बढ़ते रहना है. आज भारत विश्वगुरु के पथ पर है. स्वीटजरलैंड में पीएम मोदी भारत का नेतृत्व कर रहे हैं. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, श्रम मंत्री राज पलिवार, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, बोकारो विधायक विरंची नारायण, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार, भारतेंदु कुमार, गुंजन यादव, बबलू भगत, रमेश हांसदा, निशिकांत चौहान, दिवाकर गुप्ता, अभय आनंद झा आदि थे.
कहीं अंदरूनी राजनीति ने तो नहीं रुला दिया अमित को
समापन समारोह में अपने भाषण के दौरान भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार अचानक रो पड़े. उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा में अगर कोई गलती उनसे हो गयी है, तो माफी मांगते हैं.
दरअसल अमित की यह भावुकता पार्टी के गलियारों में कई सवाल खड़ा कर दिये हैं. कहा जा रहा है कि संताल परगना में जिस तरह से भाजपा की अंदरूनी राजनीति व खेमेबाजी चल रही है, कहीं उस अंदररूनी राजनीति ने तो भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष को रोने पर मजबूर कर दिया.
2019 में युवाओं की भूमिका में बढ़ेगा सीटों का आंकड़ा
उन्होंने कहा कि यह गणित सीटों व जीत-हार की नहीं बल्कि िवचार धारा की है. 2019 के चुनाव में संताल परगना में लोकसभा व विधानसभा की सीटों बढ़ाने में युवा मोरचा की अहम भूमिका रहेगी व निश्चित रूप से सीटें बढ़ेगी. समाज के अंतिम व्यक्ति को साथ लाने की विचारधारा को लेकर यह पदयात्रा हुई है. यही संकल्प से सिद्धि है. इस पदयात्रा में धर्म व जाति से उपर उठकर विकास का संदेश दिया गया है.
बैद्यनाथ की बेटी बैद्यनाथ की धरती पर आयी
पूनम ने कहा कि वह महाराष्ट्र के परली बैद्यनाथ जिले की रहनेवाली है. जब भी द्वादश ज्योर्तिलिंग के बारे में पढ़ती थी, तो बाबा बैद्यनाथ नगरी देवघर जाने की इच्छा होती थी. आज परली बैद्यनाथ की बेटी, बाबा बैद्यनाथ की धरती पर आयी है. जब मैं आ रही थीं तो मंत्री राज पलिवार ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर में युवा मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमा भारती, शिवराज सिंह चौहान ने दर्शन किया तो उन्हें प्रदेश की जिम्मेवारी मिली है. इसलिए मैंने सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ का दर्शन किया, देखिए मेरा भी भाग्य कहीं प्रदेश की जिम्मेवारी लेकर आ जाये.
पदयात्रा का उद्देश्य हुआ पूरा : लक्ष्मण गिलुआ
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि संताल पदयात्रा का उद्देश्य निश्चित रूप से पूरा हुआ है. केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंची है. यह ऐतिहासिक पदयात्रा है, इस यात्रा के माध्यम से हजारों युवा भाजपा के विचारधारा से जुड़े हैं.
पदयात्रा ने युवाओं को दिखाया रास्ता : राज
श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा कि यह विकास पदयात्रा निश्चित रूप से युवाओं को रास्ता दिखाने का काम किया है. युवा मोर्चा पार्टी के झंडे का डंडा है, डंडा जितना मजबूत होगा, झंडा उतना मजबूत रहेगा. इस पदयात्रा ने पूरे संताल परगना के युवाओं में ऊर्जा भरने का काम किया है.
पदयात्रा का बिगुल बजाना जरूरी था : निशिकांत
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि संताल परगना में भाजपा कमजोर है. अगर संताल के 14 सीट हम जीत जायें, तो राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. एयरपोर्ट व एम्स समेत कई योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पदयात्रा का यह बिगुल फूंकना जरूरी था. श्री दुबे ने पूनम महाजन से कहा कि वे फुर्सत से संताल परगना आयें व कार्यकर्ता का दुख दर्द समझकर संगठन को मजबूत करें.
विकास योजना से अवगत हैं संताल के युवा : अमित
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि संताल के विकास में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की अहम भूमिका है, उन्होंने इस यात्रा को सफल बनाने में काफी सहयोग किया. इस पदयात्रा के दौरान जब लोगों को पम्पलेट व नुक्कड़ सभा से संताल परगना के विकास योजनाओं के बारे में बताया जाता था, अधिकांश लोग कहते थे कि वे भाजपा सरकार के विकास कार्य अवगत हैं.
समारोह में थे मौजूद
समापन समारोह में बोकारो विधायक विरंची नारायण, आरती सिंह, प्रवीण प्रभाकर, बबलू भगत, गुंजन यादव, सुजीत कुमार सोनी, जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, कुणाल यादव, विमल मरांडी, अभिषेक सिंह, संजय पोद्दार, निशिकांत चौहान, संजीव जजवाड़े, आकाश, सत्यम, ललन मिश्रा थे. पदयात्रा की सफलता पर मीडिया प्रभारी निशिकांत चौहान ने युवा मोरचा को धन्यवाद दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभय आनंद झा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें