दो माह में उखड़ने लगी दो करोड़ की सड़क

बदहाली. मोहनपुर के डहुआ-हरकट्टा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हाल वोट बहिष्कार के एलान के बाद बनी थी यह सड़क देवघर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देवघर जिले में निर्मित सड़कों की हालत बेहद खराब होती जा रही है. मैंटेनेंस कार्य अवधि से पहले सड़कें उखड़ने लगी है. इसमें अधिकांश आरइओ की सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 4:58 AM

बदहाली. मोहनपुर के डहुआ-हरकट्टा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हाल

वोट बहिष्कार के एलान के बाद बनी थी
यह सड़क
देवघर : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देवघर जिले में निर्मित सड़कों की हालत बेहद खराब होती जा रही है. मैंटेनेंस कार्य अवधि से पहले सड़कें उखड़ने लगी है. इसमें अधिकांश आरइओ की सड़क है. मोहनपुर प्रखंड के डहुआ-हरकट्टा गांव की सड़क दो माह पहले ही तैयार कर चालू किया गया था, लेकिन दो करोड़ की यह सड़क दो माह के अंदर ही कई जगह उखड़ने लगी है. बिल्कुल नयी सड़क से गिट्टी कई जगह छोड़ रहा है. अलकतरा की मात्रा कम रहने की वजह से गिट्टी तेजी से सड़क से झड़ने लगी है.
हरकट्टा के कई लोगों राजेश चौधरी के नेतृत्व में पिछले दिनों आरइओ के कार्यपालक अभियंता से सड़क को सुधारने की मांग की थी, बावजूद सड़क की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. इस सड़क में अधिकांश जगह डहुआ मोड़, डहुआ गांव, मेदनीडीह के पास गिट्टी उखड़ी हुई है. डहुआ-हरकट्टा सड़क का शिलान्यास 2013 में हुआ था, लेकिन विभागीय अड़चन की वजह से काम 2017 में चालू हुआ. इस बीच 2014 में इस इलाके के लोगों ने सड़क बनाने के लिए वोट बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी, लेकिन सड़क बनी भी तो समय से पहले उजड़ने लगी है.
शिकायत पर पिछले दिनों डहुआ-हरकट्टा सड़क की जांच हुई है. कुछ खास खराबी नहीं पायी गयी है, बावजूद अगर सड़क में कुछ हिस्से उखड़े हैं तो उसमें अविलंब सुधार कराया जायेगा.
– विजय कुमार सर्राफ, कार्यपालक अभियंता, आरइओ, देवघर

Next Article

Exit mobile version