छेड़खानी करने वाले युवक की धुनाई के बाद हंगामा

मेले के दौरान छेड़खानी करने वाले युवक की हुई थी धुनाई आरोपित युवक ने रात में साथियों के साथ घोरमारा में किया हंगामा दोनों पक्षों में मारपीट के बाद पहुंची पुलिस देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार में मंगलवार की रात सरस्वती पूजा के मेले में युवती के साथ छेड़खानी के आरोप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 4:59 AM

मेले के दौरान छेड़खानी करने वाले युवक की हुई थी धुनाई

आरोपित युवक ने रात में साथियों के साथ घोरमारा में किया हंगामा
दोनों पक्षों में मारपीट के बाद पहुंची पुलिस
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार में मंगलवार की रात सरस्वती पूजा के मेले में युवती के साथ छेड़खानी के आरोप में पथरी गांव के एक मनचले युवक की जमकर धुनाई कर दी गयी. धुनाई के बाद युवक को छोड़ दिया गया, लेकिन रात में उक्त युवक अपने दर्जनों साथियों के साथ बाइक से घोरमारा पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया. बाइक सवार युवकों ने पहले तो उस लड़के की खोजकर पिटाई कर दी, जिसने छेड़खानी का विरोध किया था. बताया जाता है कि उक्त युवती उस लड़के की रिश्तेदार थी. उसके सामने छेड़खानी की घटना होने पर लड़के ने विरोध किया था. रात में वह लड़का घोरमारा के पूजा पंडाल में था, तो बाइक सवारों ने पूजा पंडाल में जाकर उसकी पिटाई करने लगे. इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कई लोग जुट गये व दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घोरमारा पहुंचे. उसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस को देख कई युवक भाग निकले. पुलिस ने पथरी गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर थाने भी लाया. सुबह में चेतवानी के बाद युवक को परिजनों को सौंप दिया गया. दोनों पक्ष से कोई आवेदन नहीं आने पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version