केकेएन स्टेडियम में मंत्री राज पलिवार करेंगे झंडाेत्तोलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा

आयोजन. गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, कई विभागों की निकलेगी झाकियां... फैंसी क्रिकेट मैच भी होंगे देवघर : गणतंत्र दिवस की प्रशासनिक तैयारी पूरी हाे गयी है. मुख्य समारोह केकेएन स्टेडियम में होगा, यहां सुबह 9:05 बजे श्रम मंत्री राज पलिवार झंडोत्तोलन करेंगे व परेड का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान कई विभागों की आकर्षक झाकियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 4:43 AM

आयोजन. गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, कई विभागों की निकलेगी झाकियां

फैंसी क्रिकेट मैच भी होंगे
देवघर : गणतंत्र दिवस की प्रशासनिक तैयारी पूरी हाे गयी है. मुख्य समारोह केकेएन स्टेडियम में होगा, यहां सुबह 9:05 बजे श्रम मंत्री राज पलिवार झंडोत्तोलन करेंगे व परेड का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान कई विभागों की आकर्षक झाकियां निकाली जायेगी. गणतंत्र दिवस पर केकेएन स्टेडियम में दोपहर एक बजे से फैंसी क्रिकेट मैच होगा. वहीं संध्या छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.