छह अज्ञात अपराधियों ने मांगी 70 लाख की रंगदारी
चांदन नदी पर पुल बनाने वाली कंपनी से मांगी थी लेवी देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र में चांदन नदी स्थित बैजूडीह घाट पर पुल निर्माण करने वाली कंपनी से 70 लाख रंगदारी मामले की प्राथमिकी दर्ज हुई है. एक्सल वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, पटना के अभियंता संजीव कुमार ने रिखिया थाना में छह अज्ञात अपराधियों पर […]
चांदन नदी पर पुल बनाने वाली कंपनी से मांगी थी लेवी
देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र में चांदन नदी स्थित बैजूडीह घाट पर पुल निर्माण करने वाली कंपनी से 70 लाख रंगदारी मामले की प्राथमिकी दर्ज हुई है. एक्सल वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, पटना के अभियंता संजीव कुमार ने रिखिया थाना में छह अज्ञात अपराधियों पर रंगदारी व मारपीट का मामला दर्ज कराया है. अभियंता के अनुसार गुरुवार शाम करीब सात बजे दो बाइक पर सवार छह अपराधी हथियार के साथ बैजूडीह घाट पहुंचे, मुंशी दानी सिंह व मेठ कामेश्वर यादव के साथ मारपीट की.
अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 70 लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. एफआइआर दर्ज होने के बाद रिखिया थाना प्रभारी अभिनंदन कुमार ने बैजूडीह घाट पर कई लोगों से पूछताछ की, पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र मचना, तिलैया इलाके में संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस ने इस कांड में नक्सली की भूमिका की भी जांच कर रही है.