आभूषण दुकानदार संजय को साथ ले गयी जमशेदपुर पुलिस

जमशेदपुर के मां लक्ष्मी ज्वेलर्स से 12 लाख के आभूषण चोरी... का मामला ढ़ाई किलो चांदी व 74 ग्राम सोना बरामद देवघर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मां लक्ष्मी ज्वेलर्स से हुई 12 लाख के आभूषण चोरी मामले में देवघर के आभूषण दुकानदार संजय वर्मा को पुलिस अपने साथ जमशेदपुर ले गयी. संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 5:07 AM

जमशेदपुर के मां लक्ष्मी ज्वेलर्स से 12 लाख के आभूषण चोरी

का मामला
ढ़ाई किलो चांदी व 74 ग्राम
सोना बरामद
देवघर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मां लक्ष्मी ज्वेलर्स से हुई 12 लाख के आभूषण चोरी मामले में देवघर के आभूषण दुकानदार संजय वर्मा को पुलिस अपने साथ जमशेदपुर ले गयी. संजय वर्मा की दुकान से पुलिस को दो किलो 823 ग्राम चांदी व 74 ग्राम सोने के जेवर मिले, जिसे जब्त कर लिया गया. इस संबंध में गोविंदपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने एक लिखित सूचना नगर थाने में दी है. जिक्र है कि संजय को वे पूछताछ के लिए अपने साथ ले जा रहे हैं.
संजय की दुकान से नगर पुलिस की मौजूदगी में प्लास्टिक में रखी 950 ग्राम चांदी की पायल, 940 ग्राम चांदी का घुंघरु, किया, 483 ग्राम चांदी का लॉकेट-अंगूठी, 450 ग्राम चांदी की कच्ची और 74 ग्राम सोने की एक चेन व अन्य जेवरात बरामद किया गया है. मामले में गोविंदपुर पुलिस ने वहां से एक आभूषण दुकानदार राकेश को साथ लायी थी. राकेश की निशानदेही पर रविवार देर शाम व सोमवार सुबह में नगर पुलिस की मदद से जमशेदपुर थाना प्रभारी ने संजय की एसबी राय रोड स्थित दुकान व गणेश मार्केट स्थित किराये के मकान में तलाशी अभियान चलाया था.
उसी में चांदी-सोना जेवर बरामद किया. राकेश ने चोरी के 22.7 किलो चांदी संजय के पास 4,12,000 रुपये में बेचने की बात कही थी. राकेश ने पुलिस को यह भी बताया कि संजय उसका रिश्तेदार लगता है. आठ साल पूर्व देवघर में रहकर उसने काम सीखा था. उसी जान-पहचान को लेकर तीन-चार दिन पहले यहां आया और चोरी की जेवरात बिक्री कर वापस लौट गया. जमशेदपुर के मां लक्ष्मी ज्वेलर्स में 22 जनवरी को 12 लाख के आभूषण की चोरी हुई थी.