65 भूमिहीनों को मिलेगी जमीन व आवास

िनर्णय. भू-अर्जन विभाग ने नागर विमानन को भेजा प्रस्ताव बाबूपुर व कटिया गांव के भूमिहीन चिह्नित पीएम आवास से घर देने का प्रस्ताव देवघर : एयरपोर्ट के विस्थापित बाबूपुर गांव में पोचा मांझी की मौत के बाद प्रशासन की नींद खुली है. एयरपोर्ट के अधीन जो लोग सरकारी जमीन पर बसे थे, उन्हें अब जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 5:08 AM

िनर्णय. भू-अर्जन विभाग ने नागर विमानन को भेजा प्रस्ताव

बाबूपुर व कटिया गांव के
भूमिहीन चिह्नित
पीएम आवास से घर देने का प्रस्ताव
देवघर : एयरपोर्ट के विस्थापित बाबूपुर गांव में पोचा मांझी की मौत के बाद प्रशासन की नींद खुली है. एयरपोर्ट के अधीन जो लोग सरकारी जमीन पर बसे थे, उन्हें अब जमीन व आवास देने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. भू-अर्जन विभाग ने बाबूपुर व कटिया मौजा के 65 ऐसे परिवारों को चिह्नित किया है, जो लोग सरकारी जमीन पर वर्षों से रह रहे थे.इसमें भू-दानी समेत अन्य प्रकृति की सरकारी जमीन में बसनेवाले लोग हैं. भू-अर्जन विभाग नैयाडीह मौजा में ऐसे 65 परिवारों को जमीन मुहैया करायेगी व प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. नैयाडीह में प्रति परिवार को सात सौ वर्गफीट जमीन मुहैया करायी जायेगी.
भू-अर्जन विभाग ने नागर विमानन के निदेशक को पत्र लिखकर इन भूमिहीनों को पीएम आवास योजना से घर बनाने का प्रस्ताव भेजा है. इधर भू-अर्जन विभाग ने भूमिहीनों को सात सौ वर्गफीट जमीन मुहैया कराने के लिए दस्तावेज बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि प्रशासन ने नैयाडीह मौजा में ही एयरपोर्ट के विस्थापिताें को भी बसाने के लिए जमीन दी है, इस जगह पर विस्थापितों द्वारा घर भी बनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version