पांच डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड करेगा किरण की मौत की जांच
कोर्ट के निर्देश पर सिविल सर्जन ने बनाया मेडिकल बोर्ड बाजला चौक के समीप डॉ नेहा प्रिया के क्लिनिक में हुई थी किरण की मौत देवघर : 30 दिसंबर को बाजला चौक के समीप डॉ नेहा प्रिया के प्राइवेट क्लिनिक मातृ सदन में दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भोंड़ाडाबर गांव निवासी रामाकांत ठाकुर […]
कोर्ट के निर्देश पर सिविल सर्जन ने बनाया मेडिकल बोर्ड
बाजला चौक के समीप डॉ नेहा प्रिया के क्लिनिक में हुई थी किरण की मौत
देवघर : 30 दिसंबर को बाजला चौक के समीप डॉ नेहा प्रिया के प्राइवेट क्लिनिक मातृ सदन में दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भोंड़ाडाबर गांव निवासी रामाकांत ठाकुर की पत्नी किरण कुमारी की इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी. मामले की जांच के लिए सीजेएम कोर्ट के निर्देश पर सीएस डॉ एससी झा ने सदर अस्पताल के पांच सदस्यीय डॉक्टरों की बोर्ड का गठन किया है. इसमें सदर अस्पताल के डॉ बीपी सिंह, डॉ सीके शाही, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ राजेश रंजन व डॉ परमजीत कौर को शामिल किया गया. सात दिनों के अंदर जांच कर स्पष्ट मंतव्य मांगा गया है, ताकि न्यायालय को जानकारी दी जा सके.
हालांकि बोर्ड में शामिल किये गये डॉ बीपी सिंह ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वे किरण के शव के पोस्टमार्टम बोर्ड में रहे हैं. इसके बाद सिविल सर्जन ने पुन: बोर्ड में आंशिक संशोधन करते हुए डॉ बीपी सिंह को बोर्ड से मुक्त कर दिया और उनकी जगह डॉ आरएन प्रसाद को पांच सदस्यीय बोर्ड में शामिल किया गया है. इधर, मृतका के परिजनों ने बताया कि किरण का पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हो गया है. परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कब तक न्याय मिलेगा कहना मुश्किल है.