पिता का बदला लिया बेटे से, साड़ी से गला घोंटा
रिशु हत्याकांड. रिमांड में इदू ने कबूला जुर्म रिशु का पिता करता था अपमानित व मारपीट रिशु को मारकर लिया अपमान का बदला टॉफी का लालच देकर ले गया था रिशु को 17 को किया गया था अपहरण देवघर : रिशु अपहरण-हत्या के मामले में काराधीन इदू ने रिमांड अवधि में पुलिस के सामने रिशु […]
रिशु हत्याकांड. रिमांड में इदू ने कबूला जुर्म
रिशु का पिता करता था अपमानित व मारपीट
रिशु को मारकर लिया अपमान का बदला
टॉफी का लालच देकर ले गया था रिशु को
17 को किया गया था अपहरण
देवघर : रिशु अपहरण-हत्या के मामले में काराधीन इदू ने रिमांड अवधि में पुलिस के सामने रिशु की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस को पूछताछ में इदू ने बताया कि रिशु के पिता कारु तुरी उसके भाई नुनू के साथ मिलकर बराबर उसे अपमानित करते थे. कई बार नशे में मारपीट व गाली-गलौज किया था. इसी का बदला बेटे से लिया. प्रतिशोध में उसने खेलते हुए रिशु को टॉफी का लालच देकर उठा लिया और सेंचुरिया कुएं के समीप झाड़ी में ले गया था. वहीं बगल में फेंकी हुई एक ब्लू साड़ी के टुकड़े से रिशु की गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद उसी साड़ी के टुकड़े में पत्थर बांधकर रिशु के गले में बांधकर उसकी लाश कुएं में फेंक दिया था.
यह करते किसी ने नहीं देखा था. कुएं के आसपास उस वक्त कोई नहीं था. रिशु को मारते वक्त उसकी अंगूली से एम लिखी अंगूठी घटनास्थल पर ही गिर गयी थी, जो खोजने पर मिल सकती है. मुहल्ले के कुछ लोगों ने खेलते हुए रिशु को उठाकर उसे ले जाते दिखा था. उन्हीं लोगों ने खोजकर क्लब ग्राउंड के पास इदू को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद इदू को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर उसे पुन: न्यायिक हिरासत में देवघर सेंट्रल जेल भेज दिया. बताते चलें कि घटना 17 जनवरी को हुई थी तथा बच्चे का शव 26 जनवरी को बरामद किया गया था.
बलात्कार व चोरी मामले में जेल जा चुका है इदू
इसके पूर्व भी इदू बलात्कार, चोरी व मारपीट मामले में आरोपित रहा है. यह जानकारी उसने पूछताछ में पुलिस को दी है. सबसे पहले वह एक मारपीट कांड में आरोपित बना था. दूसरी बार उसने वर्ष 2014-15 में एक दुकान में चोरी की थी. उसके बाद एक बलात्कार कांड में वह आरोपित बना. इस मामले में तो एक साल जेल में भी रहा था. उसके बाद जमानत पर जेल से छूटकर बाहर निकला था.
पहले रिशु को मारने की बात कही, फिर बदला था बयान
रिशु के गायब होने के बाद परिजनों व मुहल्लेवासियों ने जब इदू को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, तो उसने हत्या की बात कही थी. लेकिन सेकेंड में ही उसने बयान बदल दिया था. सेंचुरिया कुएं में पुलिस ने खोजबीन भी करायी थी. उस वक्त पुलिस को रिशु का शव वहां नहीं मिला था.