देवघर से भगायी गयी नाबालिग सरिया से बरामद, युवक भी गिरफ्त में

सरिया : एक सप्ताह पूर्व देवघर से भगायी गयी नाबालिग लडकी को सरिया पुलिस ने अपनी तत्परता से रविवार को सरिया से बरामद कर लिया,साथ ही इस नाबालिग को भगाने वाला युवक बिक्की कुमार को भी सरिया पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया और देवघर पुलिस को सूचना देने के बाद पालाजोरी थाना से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2018 6:54 PM

सरिया : एक सप्ताह पूर्व देवघर से भगायी गयी नाबालिग लडकी को सरिया पुलिस ने अपनी तत्परता से रविवार को सरिया से बरामद कर लिया,साथ ही इस नाबालिग को भगाने वाला युवक बिक्की कुमार को भी सरिया पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया और देवघर पुलिस को सूचना देने के बाद पालाजोरी थाना से आये अधिकारियों को सूपूर्द कर दिया . मामले की जानकारी देते हुए सरिया थाना प्रभारी बिकास पासवान ने बताया कि सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह के सिंगडीह गांव निवासी बिक्की कुमार देवघर में अपने मामा के यहाँ रहा करता था, जहाँ इसने एक नाबालिग लडकी को अपने प्रेमजाल में फंसाया, और एक सप्ताह पूर्व बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया.

इस मामले में लडकी के परिजनों द्वारा देवघर के पालाजोरी थाना में मामला दर्ज कराया गया था . पालाजोरी पुलिस ने इस संबंध में सरिया थाना से सहयोग माँगा था. रविवार को सरिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की हजारीबाग रोड स्टेशन के आसपास एक युवक व युवती घुमते देखे जा रहे हैं. पूछताछ के बाद इनलोगों ने अपने बारे में जानकारी दे दी ,जहाँ से उन्हें सरिया थाना लाया गया, जहाँ से उन्हें पालाजोरी पुलिस के पहुंचने पर सौंप दिया गया .

Next Article

Exit mobile version