देवघर : पीएचसी का पुराना भवन तोड़ विवाह-भवन बनाने की तैयारी

देवघर : देवघर प्रखंड क्षेत्र के संग्रामलोढिया पंचायत स्थित कुशमिल गांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र का पुराना भवन को तोड़े जाने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य उपकेंद्र के पुराना भवन तोड़ कर गांव के कुछ बिचौलियों व ठैकेदार द्वारा उस स्थान पर विवाह भवन बनाने की योजना थी. इसकी जानकारी कुशमिल पीएचसी के प्रभारी डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 3:41 AM
देवघर : देवघर प्रखंड क्षेत्र के संग्रामलोढिया पंचायत स्थित कुशमिल गांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र का पुराना भवन को तोड़े जाने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य उपकेंद्र के पुराना भवन तोड़ कर गांव के कुछ बिचौलियों व ठैकेदार द्वारा उस स्थान पर विवाह भवन बनाने की योजना थी.
इसकी जानकारी कुशमिल पीएचसी के प्रभारी डॉ नबल किशोर को मिलने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी जसीडीह सीएचसी प्रभारी डॉ अवधेश कुमार सिंह को दी. इसके बाद डॉ अवधेश ने इसकी सूचना सिविल सर्जन व जसीडीह थाना को दी. सूचना पाते है पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर भवन को तोड़ने पर रोक लगा दी. जानकारी के अनुसार, गांव में लगभग 25 वर्ष पहले स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया गया है.
नये भवन में शिफ्ट हो चुका है पीएचसी : इसके बाद भवन पुराना होने के कारण विभाग द्वारा नया भवन बना कर अस्पताल को शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद गांव के कुछ बिचौलिया व ठैकेदार द्वारा पुराने भवन को तोड़कर उस स्थान पर विवाह भवन बनाना प्रयास में था. घटना की जानकारी, पुलिस मिलने के बाद पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर भवन को तोड़ने से रोक दी.
हालांकि इस संबंध में सीएचसी से जसीडीह थाना को किसी प्रकार लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. उधर जिप सदस्य नुतन सिंह ने कहा कि ठैकेदार द्वारा पीएसची के पुराने भवन को तोड़ना गलत है, घटना को लेकर विभाग को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की जायेगी.
घटना की जानकारी सिविल सर्जन को दी गयी है, साथ ही ग्रामीणों द्वारा विभाग को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
डॉ अवधेश कुमार सिंह, सीएचसी प्रभारी जसीडीह

Next Article

Exit mobile version