48 में 43 सीसीटीवी बंद, कैसे होगी शहर की निगरानी
देवघर : शहर की सुरक्षा के लिए लगाये गये 48 सीसीटीवी कैमरा में सिर्फ पांच ही चालू हैं. बाकी के 43 सीसीटीवी कैमरा बंद पड़े हैं. ऐसे में शहर की निगरानी कैसे होगी, यह सवाल उठ रहे हैं. सांसद निधि से शहर की सुरक्षा के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर 48 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. […]
देवघर : शहर की सुरक्षा के लिए लगाये गये 48 सीसीटीवी कैमरा में सिर्फ पांच ही चालू हैं. बाकी के 43 सीसीटीवी कैमरा बंद पड़े हैं. ऐसे में शहर की निगरानी कैसे होगी, यह सवाल उठ रहे हैं. सांसद निधि से शहर की सुरक्षा के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर 48 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. कई महीने से अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं.
इससे संबंधित समाचार प्रभात खबर में पूर्व में भी छपी थी. इस समय सत्संग चौक पर लगे तीन सीसीटीवी कैमरे सहित समाहरणालय परिसर व कोर्ट गेट पर लगे कैमरे ही चालू हैं. बाकी का कहीं तार टूटा है, तो कहीं ऑप्टिकल के कारण बंद है. सीसीटीवी कैमरा से एक-दो क्राइम का उदभेदन भी हुआ था, बावजूद इन बंद सीसीटीवी कैमरा को चालू कराने के लिए पुलिस-प्रशासन गंभीर नहीं है. पूछने पर एसपी एनके सिंह ने कहा कि सभी सीसीटीवी कैमरे क्यों बंद हैं, इसकी जांच करायेंगे.