देवघर : पोस्टऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में प्रिंटर खराब होने की वजह से बुधवार को करीब दो घंटे तक काम बाधित रहा. इसके बाद आवेदकों ने वहां पर बैठे कर्मचारी द्वारा खराब व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. इस संबंध में कुछ लोगों ने बताया कि देरी की वजह जानने का प्रयास किया तो तैनात स्टॉफ ने अच्छा व्यवहार नहीं किया. आवेदकों को सही जानकारी नहीं दे रहा था. साथ ही उन लोगों को चले जाने काे कह रहा था. इसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया.
सुबह 10 बजे कार्यालय में करीब 25-30 की संख्या में लोग पासपोर्ट संबंधित कार्य के लिये पहुंचे थे. वहां मौजूद उपभोक्ता कुंदन कुमार ने बताया की यहां पर तैनात स्टॉफ जिसका नाम अजय कुमार है. लोगों से अच्छा व्यवहार नहीं करता है. पासपोर्ट कार्यालय में मौजूद सहायक अधीक्षक शीला देवी के समझाने पर लोग शांत हुए.

