देवघर एम्स के लिए 1103 करोड़ रुपये स्वीकृत, 2022 से शुरू होगा इलाज

देवघर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देवघर एम्स के लिए इस वर्ष 1103 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने यह जानकारी सदन में दी है. मंत्रालय ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत पहले से निर्माणाधीन छह एम्स के अलावा देवघर समेत 14 नये एम्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 1:35 AM

देवघर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देवघर एम्स के लिए इस वर्ष 1103 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने यह जानकारी सदन में दी है. मंत्रालय ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत पहले से निर्माणाधीन छह एम्स के अलावा देवघर समेत 14 नये एम्स के लिए पैसे की स्वीकृति दी है.

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया है कि यह राशि राज्य सरकार को नहीं देकर सीधे काम करनेवाली एजेंसी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कमेटी को दी जायेगी. यह राशि फेजवाइज दी जायेगी. राज्य सरकारों को एम्स निर्माण की दिशा में रुचि दिखाते हुए कार्य कराना होगा.

देवघर में एम्स के लिए 1103 करोड़…
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य सरकार से समय-समय पर एम्स निर्माण की दिशा में रिपोर्ट लेगी. एम्स निर्माण कार्य में उपयोगिता का ब्यौरा राज्स सरकार से केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित समय पर ली जायेगी. सितंबर 2022 तक देवघर में एम्स बनकर तैयार हो जायेगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने सदन में दी जानकारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा देवघर एम्स के लिए 1103 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है. इसी सप्ताह देवघर एम्स का टेंडर निकलेगा. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद प्रधानमंत्री जी शिलान्यास करेंगे. सितंबर 2022 तक एम्स में मेडिकल काॅलेज चालू हो जायेगा. 2018 के अंत यहां ओपीडी शुरू हो जायेगा.
– निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

Next Article

Exit mobile version