रामपुर से पुनसिया तक बना रखा है सेफ जोन
देवघर: बिलासी टाउन से रामपुर चौक व पुनसिया तक अपराधियों का अड्डा है. आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों का रोजाना शाम में उस इलाके में जमघट लगता है. इलाके के भले लोग तो परेशान रहते ही हैं. वहीं पुनसिया पिकेट की पुलिस भी ऐसे तत्वों से परेशान है. पुनसिया पिकेट पर दो बार ऐसे तत्वों द्वारा […]
देवघर: बिलासी टाउन से रामपुर चौक व पुनसिया तक अपराधियों का अड्डा है. आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों का रोजाना शाम में उस इलाके में जमघट लगता है. इलाके के भले लोग तो परेशान रहते ही हैं. वहीं पुनसिया पिकेट की पुलिस भी ऐसे तत्वों से परेशान है. पुनसिया पिकेट पर दो बार ऐसे तत्वों द्वारा हमला भी किया जा चुका है.
पिकेट के जवानों से किया था राइफल छीनने का प्रयास
पुनसिया पिकेट के जवानों से गोपी तनपुरिए सहित अन्य द्वारा राइफल छिनतई का प्रयास किया जा चुका है. इस संबंध में हवलदार रसिक मुमरू के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 804/13 दर्ज कराया गया था. मामले में गोपी तनपुरिए सहित आदर्श खवाड़े, राहुल कुमार, बंटी मिश्र व जितू पाठक समेत अन्य को आरोपित बनाया गया था. आरोप था कि मारपीट कर जवानों से हथियार छिनतई व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया गया था.
इस मामले में हो चुका है बेल रिजेक्ट
पुनसिया पिकेट के जवानों से हथियार छिनतई, मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में गोपी तनपुरिये ने अग्रिम जमानत हेतु कोर्ट में आवेदन दिया था. इस मामले में उसे बेल नहीं मिला. कोर्ट द्वारा दो दिन पूर्व ही जमानत याचिका खारिज कर दी गयी.
बबन पांडेय हत्याकांड में उछला था नाम : बबन पांडेय हत्याकांड में भी गोपी तनपुरिये का नाम उछला था. पुलिस के अनुसार इस कांड में गोपी तनपुरिये अप्राथमिक आरोपित बनाये गये थे. कुछ दिन तक वह काराधीन रहा था. बाद में जमानत पर छूटा. फिलहाल इस मामले में वह जमानत पर है.