22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : महाशिवरात्रि 14 को, निकलेगी शिव बरात, बाबाधाम में अलर्ट

14 को निकलेगी शिव बरात, संवेदनशील स्थानों पर निगरानी के निर्देश देवघर : देशभर में नक्सली-आतंकी गतिविधियों को देखते हुए महाशिवरात्रि को लेकर बाबाधाम में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पूर्व के वर्षों में शिव बरात व बाबा मंदिर में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है, बावजूद संवेदनशील स्थानों पर एसपी एनके सिंह ने […]

14 को निकलेगी शिव बरात, संवेदनशील स्थानों पर निगरानी के निर्देश
देवघर : देशभर में नक्सली-आतंकी गतिविधियों को देखते हुए महाशिवरात्रि को लेकर बाबाधाम में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पूर्व के वर्षों में शिव बरात व बाबा मंदिर में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है, बावजूद संवेदनशील स्थानों पर एसपी एनके सिंह ने निगरानी का निर्देश दिया है. महाशिवरात्रि के दिन भव्य शिव बरात निकलती है, जिसमें काफी भीड़ रहती है.
भीड़ में व्रती महिलाओं, युवतियों के साथ छेड़खानी, चोरी, छिनतई न हो, इसके लिये वैसे तत्वों पर भी कड़ी निगरानी के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही क्षेत्र में सघन गश्ती व संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिये गये हैं. खासकर शिव बारात रुट व धार्मिक कार्यक्रम वाले स्थानों पर पुलिस को मुस्तैदी से ड्यूटी करने को कहा गया है. मंदिर में जलार्पण के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ बिहार-यूपी के लाखों लोग यहां पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं को कतारबद्ध दर्शन कराने के लिए बीएड कॉलेज तक बेरिकटिंग करायी गयी है. संध्याकाल में केकेएन स्टेडियम से भव्य शिव बारात निकलती है, जो विभिन्न मार्ग होकर मंदिर पहुंचती है. इसके पश्चात परंपरा अनुरुप शिव-पार्वती विवाह रस्म करायी जाती है. इसकी विशेष निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी समेत पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है.
शिव बरात में शामिल होगी देश की नामचीन बैंड पार्टी
देवघर. शिव बरात की रजत जयंती पर देश के नामचीन अंग्रेजी बैंड पार्टी की धुन बाबाधाम में सुनाई देगी. महाशिवरात्रि में देश के विभिन्न शहरों से शिव बरात में शामिल होने के लिए बैंड पार्टी देवघर आयेगी. शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष राज नारायण खवाड़े के निर्देश पर एमपी जबलपुर की श्याम ब्रास बैंड पार्टी, महबूब बैंड कोलकाता, कोलकाता बैंड पार्टी कोलकाता, जोन बैंड पार्टी पाकुड़ व प्रेम बैंड पार्टी वर्णपुर को आमंत्रित किया गया है. इस संबंध में बमबम झा ने बताया कि शिव बरात की रजत जयंती धूमधाम से मनायी जा रही है. इस बार देश के चर्चित सभी बैंड पार्टी को आमंत्रित किया गया है. इसमें अधिकांश ने अपनी सहमति दे दी है. सभी दल 13 फरवरी तक बाबाधाम पहुंच जायेगी.
बेताल पचीसा बन कर तैयार
देवघर. शिव बरात का आकर्षण का केंद्र बेताल पचीसा बन कर तैयार हो गया है. रविवार को मुख्य कलाकार सह समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मार्कण्डे जजवाड़े ने बेताल पचीसा राक्षस को अंतिम रूप दिया. उसके सिर को आकृति दी. राक्षस की बड़ी-बड़ी आंखें, खड़े कान, काला-सफेद चेहरा दूर से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. इसे बनाने में अजीतानंद झा, मनोज गुप्ता, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मण राउत, नन्हें जजवाड़े, सुशांत वत्स, गुड्डू केशरी, सन्नी जजवाड़े, ऋषभ रंजन, केशव परासर, सदाशिव सरेवार, संजय करमहे, गुणेश झा, महादेव झा, रवि झा, मुन्ना झा, जोगन झा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी है.
पर्दे के पीछे निभाते हैं मुख्य भूमिका
देवघर. शिव बरात में झांकी को तो शिवभक्त देखते हैं, लेकिन इन्हें सजाने व संवारनेवालों को नहीं जान पाते हैं. इन लोगों की वजह से ही झांकियां भव्य रूप ले पाती है. पर्दा के पीछे शिव बरात के तैयारी में जुटे लोगों में मार्कण्डे जजवाड़े, अर्जुन श्रीवास्तव, पिनाकी चक्रवर्ती, सुनील झा करनकोल, नरेंद्र पंजीयारा, पावन रॉय, भानुश्री, जुगनू, बबन, सिकंदर पोद्दार, जोगन झा, पंकज झा, सदाशिव सरेवार, लक्ष्मण राउत लक्की, मनोज गुप्ता टुनटुन, गणेश झा, अजीतानंद झा, कुंदन कुमार, सन्नी जजवाड़े, जेके, विकास ठाकुर, हेमंत झा, अमित झा, सोनू कुमार, काजल कुमार, सुशांत वत्स, पप्पू झा व राजेश कसेरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें