20 घंटे बाद आयी बिजली पानी के लिए तरसे लोग

देवघर : डाबरग्राम पावर सब स्टेशन स्थित फीडर नंबर दो में आग लगने की घटना के बाद आधा शहर में 20 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. बिजली नहीं रहने से शहरवासी रविवार रात से सोमवार दोपहर तक परेशान रहे. दोपहर एक बजे के बाद डाबरग्राम पावर सब स्टेशन से बिजली चालू की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 5:38 AM
देवघर : डाबरग्राम पावर सब स्टेशन स्थित फीडर नंबर दो में आग लगने की घटना के बाद आधा शहर में 20 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. बिजली नहीं रहने से शहरवासी रविवार रात से सोमवार दोपहर तक परेशान रहे. दोपहर एक बजे के बाद डाबरग्राम पावर सब स्टेशन से बिजली चालू की गयी.
फिलहाल डाबरग्राम एक नंबर पावर ट्रांसफार्मर से दो नंबर फीडर को जोड़कर आपूर्ति बहाल कर दी गयी. इससे पहले जिस ट्रांसफॉर्मर में आग लगी थी, उसकी जांच की गयी. इसमें रेडीवाटर जला पाया गया. इसके बाद डाबरग्राम दो नंबर फीडर के लाइन को डाबरग्राम एक नंबर पावर ट्रांसफार्मर से जोड़ा गया. वहीं एक नंबर फीडर के अतिरिक्त लोड को जसीडीह पावर सब स्टेशन से जोड़ दिया गया.
बिजली नहीं रहने से इन महल्लों के लोग रहे परेशान: डाबरग्राम पावर सब स्टेशन स्थित फीडर नंबर दो जल जाने के कारण बेलाबगान, कुमोदिनी घोष रोड, आंबेडकर नगर, इंदिरा नगर, साकेतनगर, सत्संग नगर, पूरनदाहा , वीआइपी चौक, भगवान टॉकिज इलाका, नेताजी रोड, कास्टर टाउन, बरियार बांधी, बंपास टाउन, देवसंघ, टावर चौक, अंबे गार्डन, करनीबाग, कोरियासा आदि मुहल्ले में 20 घंटे तक बिजली ठप रही है. इससे मुहल्लेवासियों को काफी परेशानी हुई.
सोमवार दोपहर 1.30 बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. पावर ट्रांसफाॅर्मर में आग लगने से रेडीएटर जल गया. उसकी बाद में मरम्मत की जायेगी. फिलहाल स्पेयर ट्रांसफाॅर्मर से लाइन चालू कर दिया गया.
– शुभंकर झा, अधीक्षण अभियंता, विद्युत सर्किल, देवघर
छात्रों को अधिक परेशानी
रविवार रात भर तो लाेग गुजार लिये, लेकिन सुबह होती ही परेशानी शुरू हो गयी. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई. परीक्षा के इस मौसम में बिजली के अभाव में बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. बिजली नहीं रहने के कारण घर का मोटर नहीं चला तथा टंकी में पानी नहीं चढ़ने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई. सुबह में लोग पानी के लिए भटकते दिखे. चापानल पर भीड़ लगी रही.

Next Article

Exit mobile version