बाबा व मां पार्वती मंदिर का खोला गया पंचशूल
शिवरात्रि महोत्सव. बाबा नगरी में दिखने लगा उत्साह-उमंग का माहौल, भक्तिमय हुआ वातावरण बाबा व मां के मंदिर के पंचशूल का हुआ मिलन देवघर : महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को परंपरा के अनुसार दोपहर दो बजे के बाद बाबा मंदिर व मां पार्वती मंदिर के बीच का गठबंधन खोला गया. उसके बाद बाबा मंदिर […]
शिवरात्रि महोत्सव. बाबा नगरी में दिखने लगा उत्साह-उमंग का माहौल, भक्तिमय हुआ वातावरण
बाबा व मां के मंदिर के पंचशूल का हुआ मिलन
देवघर : महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को परंपरा के अनुसार दोपहर दो बजे के बाद बाबा मंदिर व मां पार्वती मंदिर के बीच का गठबंधन खोला गया. उसके बाद बाबा मंदिर के गुंबद से राजू भंडरी व मां पार्वती मंदिर के गुंबद से कारू भंडारी ने पंचशूल को खोल कर नीचे उतारा. बाबा मंदिर से खुले पंचशूल को सरदार पंडा के कनिष्ठ पुत्र सचिदानंद झा ने माता के मंदिर से खुले पंचशूल से मिलन कराया. इस अद्भुत क्षण को देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्त मंदिर में मौजूद थे. उसके बाद पंचशूल को धीरे-धीरे मंदिर के छत से नीचे उतारा गया.
पंचशूल को स्पर्श करने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हुए थे. सुरक्षा के बीच पंचशूल को सबसे पहले सरदार पंडा के पास लाया गया, जहां सरदार पंडा अजीतानंद ओझा ने अपने धर्मपत्नी के साथ पंचशूल को प्रणाम किया. उसके बाद डीसी राहुल सिन्हा, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने स्पर्श कर प्रणाम किया.
पंचशूल चढ़ने के बाद गठबंधन चढ़ना होगा प्रारंभ : बाबा व मां पार्वती केबीच बंधे गठबंधन को खोलने के साथ ही गठबंधन चढ़ाने की परंपरा बंद हो गयी है. यह मंगलवार को पंचशूल लगने के बाद प्रारंभ होगी.
आज होगी विशेष पूजा
मंगलवार की सुबह सभी मंदिरों से खुले पंचशूल की सफाई के उपरांत मंदिर कार्यालय में आचार्य गुलाब पंडित व सरदार पंडा के ज्येष्ठ पुत्र गुलाब नंद ओझा तांत्रिक विधि से पूजा करेंगे. उसके बाद विधिवत गणेश मंदिर से पंचशूल लगाने की परंपरा शुरू होगी.