झारखंड : जसीडीह, गोड्डा व जरमुंडी में बनेगा मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट, 60 फीसदी राशि देगी केंद्र सरकार शेष राज्य सरकार
देवघर : गोड्डा संसदीय क्षेत्र में तीन मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगाये जायेंगे. इसमें गोड्डा के खरखोदिया व जरमुंडी में 50 हजार लीटर क्षमता मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट समेत जसीडीह में दो लाख लीटर क्षमता वाली डेयरी प्लांट के साथ मिल्क पाउडर प्लांट की स्थापना होगी. राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम के तहत इस प्लांट में 60 फीसदी […]
देवघर : गोड्डा संसदीय क्षेत्र में तीन मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगाये जायेंगे. इसमें गोड्डा के खरखोदिया व जरमुंडी में 50 हजार लीटर क्षमता मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट समेत जसीडीह में दो लाख लीटर क्षमता वाली डेयरी प्लांट के साथ मिल्क पाउडर प्लांट की स्थापना होगी.
राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम के तहत इस प्लांट में 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार देगी व शेष 40 फीसदी राशि का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. राज्य की कृषि पशुपालन व सहकारिता सचिव पूजा सिंघल ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन विभाग) के संयुक्त सचिव को पत्र भेजकर तीनों प्लांट का प्रस्ताव दिया है. सचिव ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव से आवश्यक कार्यवाही शुरू करने का आग्रह किया है. गोड्डा के खरखोदिया व जरमुंडी में 40-40 करोड़ व जसीडीह में डयेरी प्लांट व मिल्क पाउडर प्लांट में 150 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है.
तीनों प्लांट से संताल परगना में दूध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. इसके जरिये हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम के तहत इस योजना में 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार देगी. जल्द ही केंद्र सरकार की तकनीकी टीम तीनों जगहों का दौरा करेगी.
– निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा