बाबाधाम में महाशिवरात्रि की धूम है. प्रभात खबर आपको घर बैठे बाबाधाम की महाआरती और शिवबारात का दर्शन करायेगा. प्रभात खबर के फेसबुक पेज पर आज लाइव देखें शाम 6.30 बजे से शिव बारात लाइव तस्वीरें और रात 9.30 बजे होगी महाआरती. प्रभात खबर फेसबुक लाइव के जरिये घर बैठे आप देवघर के शानदार नजारे का आनंद ले सकेंगे.
देवघरः शिव बारात की रजत जयंती पर देश के नामचीन अंग्रेजी बैंड पार्टी की धुन बाबाधाम में सुनाई देगी. महाशिवरात्रि में देश के विभिन्न शहरों से शिव बारात में शामिल होने के लिए बैंड पार्टी देवघर आयेगी. शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष राज नारायण खवाड़े के निर्देश पर एमपी जबलपुर की श्याम ब्रास बैंड पार्टी, महबूब बैंड कोलकाता, कोलकाता बैंड पार्टी कोलकाता, जोन बैंड पार्टी पाकुड़ व प्रेम बैंड पार्टी वर्णपुर को आमंत्रित किया गया है.
इस संबंध में बमबम झा ने बताया कि शिव बारात की रजत जयंती धूमधाम से मनायी जा रही है. इस बार देश के चर्चित सभी बैंड पार्टी को आमंत्रित किया गया है. इसमें अधिकांश ने अपनी सहमति दे दी है. सभी दल 13 फरवरी तक बाबाधाम पहुंच जायेगी.
बेताल पचीसा बन कर तैयार
शिव बारात का आकर्षण का केंद्र बेताल पचीसा बन कर तैयार हो गया है. रविवार को मुख्य कलाकार सह समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मार्कंडेय जजवाड़े ने बेताल पचीसा राक्षस को अंतिम रूप दिया. उसके सिर को आकृति दी. राक्षस की बड़ी-बड़ी आंखें, खड़े कान, काला-सफेद चेहरा दूर से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. इसे बनाने में अजीतानंद झा, मनोज गुप्ता, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मण राउत, नन्हें जजवाड़े, सुशांत वत्स, गुड्डू केशरी, सन्नी जजवाड़े, ऋषभ रंजन, केशव परासर, सदाशिव सरेवार, संजय करमहे, गुणेश झा, महादेव झा, रवि झा, मुन्ना झा, जोगन झा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी है.