यूको बैंक से ग्राहक के 20 हजार रुपये उड़ाये

देवघर : मंगलवार को रुपया जमा करने पहुंचे यूको बैंक परिसर में एक ग्राहक का 20 हजार रुपये बदमाश ने उड़ा लिया. इस संबंध में गणेश मार्केट के चायनिज लाइट विक्रेता विकास कुमार केसरी अपने मामा बिरजु केसरी के साथ शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. विकास ने बताया कि उसने अपने मामा बिरजु को 30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 2:32 AM

देवघर : मंगलवार को रुपया जमा करने पहुंचे यूको बैंक परिसर में एक ग्राहक का 20 हजार रुपये बदमाश ने उड़ा लिया. इस संबंध में गणेश मार्केट के चायनिज लाइट विक्रेता विकास कुमार केसरी अपने मामा बिरजु केसरी के साथ शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. विकास ने बताया कि उसने अपने मामा बिरजु को 30 हजार रुपये नकद जमा करने के लिए यूको बैंक भेजा था.

इस क्रम में बिरजु पैसे को सामने रखकर मिलान करने के साथ जमा परची भर रहा था. उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति उसके करीब आकर खड़ा हुआ. दो बार उसने सामने रखे रुपयों पर हाथ लगाया. बिरजु ने टोका तो उसने गलती होने की बात कहते हुए माफी मांग ली. जमा परची भरने में बिरजु का ध्यान एकाग्र हुआ. उसी बीच उसका 20 हजार रुपया लेकर वह खिसक गया. नगर थाना के दो पुलिस पदाधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगालने बैंक पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version