महाशिवरात्रि : देखें, देवघर से शिव बारात LIVE

देवघर : बाबाधाम में शिव की बारात निकल चुकी है. बाबाधाम में शिव बारात की रजत जयंती बनायी जा रही है. इस मौके पर बाबाधाम देश के नामचीन अंग्रेजी बैंड पार्टी की धुन से सराबोर हो गया. महाशिवरात्रि में देश के विभिन्न शहरों से शिव बारात में शामिल होने के लिए बैंड पार्टी देवघर पहुंचे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 8:00 PM

देवघर : बाबाधाम में शिव की बारात निकल चुकी है. बाबाधाम में शिव बारात की रजत जयंती बनायी जा रही है. इस मौके पर बाबाधाम देश के नामचीन अंग्रेजी बैंड पार्टी की धुन से सराबोर हो गया. महाशिवरात्रि में देश के विभिन्न शहरों से शिव बारात में शामिल होने के लिए बैंड पार्टी देवघर पहुंचे.

प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम अपने फेसबुक पेज के माध्‍यम ये घर बैठे बाबाधाम का लाइव वीडियो आपतक पहुंचा रहा है. आप बाबाधाम शिव बारात का आनंद हमारे फेसबुक पेज पर जाकर देख सकते हैं.