एप्प में है सब फिक्स अंतर आते ही हो रहा है फाइन एसपीएस कंपनी को दे रहे हैं लोग दोष

देवघर : देवघर नगर निगम क्षेत्र की जनता एक बार फिर नगर निगम के विरुद्ध गोलबंद हो रही हैं. लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. होल्डिंग टैक्स देने के बाद अब फाइन देने में अपने को असमर्थ पा रहे हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग की फाइन माफ की घोषणा करते ही अधिकांश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 4:35 AM

देवघर : देवघर नगर निगम क्षेत्र की जनता एक बार फिर नगर निगम के विरुद्ध गोलबंद हो रही हैं. लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. होल्डिंग टैक्स देने के बाद अब फाइन देने में अपने को असमर्थ पा रहे हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग की फाइन माफ की घोषणा करते ही अधिकांश लोगों ने सेफ भर दिया. कई ने अपना टैक्स भी जमा कर दिया.

टैक्स भरते समय लोगों को रोड की चौड़ाई का पूरा ध्यान नहीं रहा. इसमें एक इंच भी कम होने पर सौ प्रतिशत फाइन देनी पड़ रही है. इधर कुछ दिनों से निगम की इंटरनल टीम एसपीएस कंपनी के कर्मियाें के साथ मापी में निकल रही है. टीम नाला से नाला की चौड़ाई माप रही है. इससे सड़क की चौड़ाई अधिक निकल रही है. इसका खामियाजा होल्डिंग धारकों को भरना पड़ रहा है.

दो हजार बचाना पड़ा महंगा
विभाग के फाइन माफ की घोषणा करते ही टैक्स देने के लिए टूट पड़े. इसमें सड़क की चौड़ाई का पूरा-पूरा ध्यान नहीं रहा. अब निगम की टीम फाइन लेने के लिए बाध्य कर रही है. लोगों को दो हजार बचाने के चक्कर में डबल फाइन देना पड़ रहा है.
एसपीएस कंपनी ने भी नहीं किया सजग : टैक्स लेने के चक्कर में एसपीएस कंपनी के कर्मियों ने भी लोगों को अागाह नहीं किया. वह भी स्व घोषणा के नाम पर चुप रह गये. अब फाइन लेने में कंपनी के अधिकारी भी आगे आ गये हैं.
एप्प स्वत: कर रहा है फाइन : एसपीएस कंपनी के एप्प में सब कुछ फिक्स है. मापी में इंच भर भी कमी होने पर फाइन चार्ज कर देता है. इसमें कंपनी के कर्मी चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते हैं. वह लाचार हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version