लैब ऑन व्हील की शुरूआत आज से

सप्ताह में चार दिन भ्रमण करेगा लैब प्रथम चरण में 17 विद्यालयों के बच्चे कर सकेंगे प्रैक्टिकल लैब में दो मास्टर ट्रेनर सिखायेंगे प्रैक्टिकल देवघर : इंनोवेटिव झारखंड प्रोजेक्ट की ओर से लैब ऑन व्हील कार्यक्रम के तहत जिले के सरकारी हाइ स्कूलों के कक्षा नौ व 10 के बच्चों को साइंस प्रैक्टिकल कराया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 4:36 AM

सप्ताह में चार दिन भ्रमण करेगा लैब

प्रथम चरण में 17 विद्यालयों के बच्चे कर सकेंगे प्रैक्टिकल
लैब में दो मास्टर ट्रेनर सिखायेंगे प्रैक्टिकल
देवघर : इंनोवेटिव झारखंड प्रोजेक्ट की ओर से लैब ऑन व्हील कार्यक्रम के तहत जिले के सरकारी हाइ स्कूलों के कक्षा नौ व 10 के बच्चों को साइंस प्रैक्टिकल कराया जायेगा. डीसी राहुल कुमार सिन्हा गुरुवार को समाहरणालय में लैब ऑन व्हील को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. सबसे पहले गाड़ी प्लस टू स्कूल मोहनपुरहाट जायेगी. वहां बच्चों को साइंस प्रैक्टिकल करायेंगे. गाड़ी में दो ट्रेनर सह तकनीशियन देवेंद्र चरण द्वारी व अक्षय पांडेय स्कूली बच्चों को विज्ञान से संबंधित आवश्यक जानकारी देने के साथ-साथ तथ्यों को रोचक तरीके से प्रयोग के माध्यम से विद्यालय के बच्चों के बीच प्रदर्शित करेंगे. प्रथम चरण में साइंस प्रैक्टिकल कराने के लिए 17 विद्यालयों को चिह्नित किया गया है.
जहां अप्रैल महीने तक प्रैक्टिकल कराया जायेगा. लैब ऑन व्हील सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को भ्रमण करेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से पत्र जारी कर सभी प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
प्रथम चरण के लिए 17 चयनित विद्यालय
प्लस टू विद्यालय मोहनपुरहाट, उच्च विद्यालय चुल्हिया, उच्च विद्यालय तपोवन, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मोहनपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मोहनपुर, आरमित्रा प्लस टू विद्यालय देवघर, आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर, राम मंदिर हाइस्कूल देवघर, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय देवघर, जीएस हाइस्कूल देवघर, हाइस्कूल जसीडीह, हाइस्कूल रोहिणी, प्लस टू विद्यालय सिमरा, प्लस टू विद्यालय कोयरीडीह, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय देवघर, प्लस टू विद्यालय सारवां व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सारवां शामिल है.

Next Article

Exit mobile version