एक लाख भक्तों ने किया जलार्पण महाशिवरात्रि. देर रात से ही श्रद्धालुओं लग रह‍े थे कतार में

देवघर : फाल्गुन मास चतुर्दशी तिथि के अवसर पर महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए बाबानगरी में बड़ी संख्या में भक्त जुटे. पट बंद होने तक करीब एक लाख भक्तों ने बाबा को जलार्पण किया. इनमें 4067 लोगों ने शीघ्र दर्शनम् के तहत जलार्पण किया. श्रद्धालु भोलेनाथ पर जलार्पण करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 4:38 AM

देवघर : फाल्गुन मास चतुर्दशी तिथि के अवसर पर महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए बाबानगरी में बड़ी संख्या में भक्त जुटे. पट बंद होने तक करीब एक लाख भक्तों ने बाबा को जलार्पण किया. इनमें 4067 लोगों ने शीघ्र दर्शनम् के तहत जलार्पण किया. श्रद्धालु भोलेनाथ पर जलार्पण करने के लिए मंगलवार की रात से ही कतारबद्ध हो गये थे. आये भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिये जगह जगह दंडाधिकारी के अलावा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.

चुस्त व्यवस्था के तहत बाबा श्रद्धालुओं ने कामनालिंग की स्पर्श पूजा की. वहीं कम समय में जलार्पण की चाहत रखनेवाले भक्तों के लिये शीघ्रदर्शनम पास का भी काफी क्रेज दिखा. जहां आम भक्तों की कतार बीएड कॉलेज परिसर तक पहुंची. वहीं कूपन से जलार्पण करने वाले की कतार भी मंदिर से बाहर निकल कर सरदार पंडा लेन तक पहुंच गयी. वीआइपी गेट पूरी तरह से करीब चार घंटे तक जाम रहा.

आला अधिकारियों ने मंदिर में घंटों किया कैंप
बाबा मंदिर में भक्तों की टोली की सुविधा के लिए लिये संताल परगना डीआइजी अखिलेश झा, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह आदि आला अधिकारी घंटों मंदिर से लेकर रूट लाइन तक घूमते रहे, तो घंटों मंदिर के कंट्रोल रूम में बैठक कर सीसीटीवी पर नजर बनाते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते देखे गये.
कई वीआइपी पहुंचे मंदिर
महाशिवरात्रि के अवसर बाबा के दरबार में कई वीआइपी ने जलार्पण कर मंगल कामना की. इसमें मुख्य रूप से श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार, वरीय आइएएस अधिकारी आदित्य स्वरूप, विधायक ढुल्लू महतो, संताल परगना क्षेत्र के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, जैप डीआइजी सुधीर कुमार झा आदि शामिल रहे.