गोली चलानेे के दूसरे दिन धमकी भी दी फिर भी राहुल को नहीं पकड़ सकी पुलिस
नौ फरवरी को राहुल ने रोशन को गोली मारकर किया था घायल मामले में सोमवार को मोनू शर्मा ने किया था कोर्ट में सरेंडर देवघर : रोशन कुमार राउत को गोली मारकर घायल करने वाले राहुल सिंह को नगर पुलिस अब तक नहीं खोज सकी है. घटना के आठ दिन बीत गये. राहुल ने न […]
नौ फरवरी को राहुल ने रोशन को गोली मारकर किया था घायल
मामले में सोमवार को मोनू शर्मा ने किया था कोर्ट में सरेंडर
देवघर : रोशन कुमार राउत को गोली मारकर घायल करने वाले राहुल सिंह को नगर पुलिस अब तक नहीं खोज सकी है. घटना के आठ दिन बीत गये. राहुल ने न सिर्फ रोशन को गोली मारकर घायल किया, घटना के दूसरे दिन उसने फोन कर उसके मोबाइल पर धमकी भी दी थी. उसके परिजनों ने इसकी जानकारी भी पुलिस को दी थी. फिर भी नगर पुलिस यह नहीं पता कर सकी कि राहुल अभी कहां है. कांड में राहुल के साथी हाथी पहाड़ मुहल्ला निवासी मोनू शर्मा ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर किया था.
इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर मोनू को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल देवघर भेज दिया गया. नौ फरवरी को मीना बाजार सब्जी मंडी के समीप पैराडाइज चौक पर गणपत जोशी लेन (पुराना सेंट्रल बैंक गली) निवासी रोशन कुमार राउत को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. मेघलाल पुरी लेन निवासी राहुल सिंह व उसके दोस्त हाथी पहाड़ मुहल्ला निवासी मोनू शर्मा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया है. मामले में रोशन ने राहुल पर 50 हजार रुपया रंगदारी का भी आरोप लगाया है.