देवघर : टावर चौक स्थित गांधी वाचनालय को जल्द ध्वस्त किया जायेगा. इस भवन को एक्सपर्ट की टीम ने जर्जर घोषित कर दिया है. इसे देखते हुए निगम प्रशासन ने 16 फरवरी को अपने ज्ञापांक नं 584 के माध्यम से गांधी वाचनालय में रहनेवाले सभी लोगों को सूचना भेजी है. इस भवन में व्यवसाय करनेवाले दुकानदारों, प्रेस क्लब अध्यक्ष, संचालक व नि:शुल्क चिकित्सा केंद्र को तुरंत खाली करने को कहा गया है. इसके लिए दंडाधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है.
इस संबंध में निगम अधीक्षण अभियंता रमेश झा ने बताया कि यह भवन जर्जर हो गया है. इसे भवन डिवीजन में पहले ही जांच कर रिपोर्ट जारी किया है. कुछ लोगों की आपत्ति के बाद पुन: तीन सदस्यीय एक्सपर्ट की टीम बनायी गयी. इसमें बीआइटी जसीडीह के वरीय अभियंता के नेतृत्व में तीन अभियंताओं से जांच करायी गयी. इस टीम ने भी जनवरी माह में ही अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. शहर के मुख्य सड़क पर होने से जर्जर भवन के गिरने से बड़ी अनहोनी हो सकती है.
इसे देखते हुए तुरंत गिराने का निर्णय लिया गया. इसमें अंचल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया. सीइओ श्री सिंह के निर्देश पर गिराने की सूचना वाचनालय में रहने वाले सभी को दी गयी है. इसकी प्रतिलिपि भी जिला के संबंधित पदाधिकारी को भेजी गयी है.